21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहरे ने सूर्य को अपनी चादर में लपेटा

कुहरे ने सूर्य को अपनी चादर में लपेटा ठंड ने दस्तक. जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, ट्रेनों की गति को किया गया नियंत्रितरबी फसल को लाभ पहुंचने की जगी आशा नोट: फोटो नंबर 8 सी.एच.पी 13,14, 15 है कैप्सन होगा- कुहरे के कारण सूनसान पड़ी सड़क, ठंड में स्कूल जाते बच्चे व गरम कपड़ों की खरीदारी करते […]

कुहरे ने सूर्य को अपनी चादर में लपेटा ठंड ने दस्तक. जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, ट्रेनों की गति को किया गया नियंत्रितरबी फसल को लाभ पहुंचने की जगी आशा नोट: फोटो नंबर 8 सी.एच.पी 13,14, 15 है कैप्सन होगा- कुहरे के कारण सूनसान पड़ी सड़क, ठंड में स्कूल जाते बच्चे व गरम कपड़ों की खरीदारी करते लोग मंगलवार से घने कुहरे ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. सूर्य को कुहरे ने अपनी चपेट में ले लिया. अचानक ठिठुरन बढ़ गयी. इससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई. इससे सभी उम्र के लोगों को कनकनी का एहसास हुआ. मौसम में अचानक आये इस बदलाव से बक्सों में रखे गरम कपड़े निकालने का काम लगभग हर घर में हुआ. महिलाएं अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए व्यग्र दिखीं. संवाददाता, छपरा (सारण)ठंड व कुहरे के अचानक बढ़ जाने से आम जनों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड व कुहरे से रबी फसल को लाभ पहुंचने की आशा जगी है. ट्रेनों के परिचालन पर इसका प्रतिकुल असर पड़ रहा है. लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है. नवजात शिशुओं तथा बच्चों की देखभाल करना माताओं को भारी पड़ रहा है. इसको लेकर माताओं की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बच्चों में मौसम जनित बीमारियां बढ़ रही हैं. ठंड के कारण ऊनी वस्त्रों की बिक्री में तेजी आयी है. कुहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं. ठंड की वजह से जान-माल की भी क्षति हो रही है. रबी फसल को होगा लाभघने कुहरे व ठंड के कारण रबी फसल को लाभ पहुंचेगा. माॅनसून के दौरान खेतों में नमी का अभाव है. इस वजह से बोआई के पहले पटवन करना पड़ रहा है. ठंड व कुहरे से खेतों में नमी आयेगी तथा खेतों में डाले गये गेहूं के बीच का अंकुरण समुचित ढ़ंग से हो सकेगा. लेकिन घना कुहरे व ठंड के लगातार बने रहने से आगत तेलहनी- दलहनी फसलों पर लाही, कीट व्याधि का प्रकोप बढ़ सकता है. ट्रेनों का परिचालन रहा बाधितट्रेनों के परिचालन पर घने कुहरे व ठंड का व्यापक असर पड़ा है. करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हो रहा है. छपरा जंकशन से होकर गुजरनेवाली लंबी दूरी की महत्पूर्ण ट्रेनों का आवागमन 10-12 घंटे विलंब से हो रहा है. इसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. कुहरे के कारण ट्रेनों की गति को नियंत्रित कर दिया गया है. संरक्षा की दृष्टि से रेलवे प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. रेलवे ने कुहरे व ठंड को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी किया है. क्या है निर्देश-रेलवे ट्रैक पर गैंग मैन- ट्रैक मैन से कराएं पैट्रोलिंग-होम व आउटर सिगनल पर पटाखे का करें प्रयोग-ट्रेनों की गति सीमा कम करें-नियंत्रित गति मेें ट्रेनों का परिचालन -लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों की कराएं पाइलेटिंग -वरीय अधिकारी रात में चलनेवाली ट्रेनों की करें मानीटरिंगराजधानी एक्सप्रेस की पायलेटिंग का निर्देशरेलवे प्रशासन ने रात गुजरनेवाली राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों की पायलेटिंग कराने का निर्देश दिया है. नयी दिल्ली से गुवाहाटी तथा नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ के बीच चलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस की पायलेटिंग सोनपुर से छपरा और छपरा से बकुलहां के बीच करायी जा रही है. इसके अलावा छपरा-सोनपुर रेलखंड पर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट, अवध असम एक्सप्रेस, ग्वालियर मेल, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस की पायलेटिंग कराने का निर्देश दिया गया है. एक वर्ष पहले हुए राजधानी एक्सप्रेस हादसा तथा नक्सली घटनाओं के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. ठंड से युवती की मौतदरभंगा से छपरा आ रही एक युवती की मौत ठंड लगने के कारण हो गयी. ऑर्केस्ट्रा पार्टी में काम करनेवाले कलाकार तथा ऑर्केस्ट्रा पार्टी के संचालकों ने दरभंगा स्टेशन पर अपनी जाल में एक युवती को फंसा लिया और ट्रेन से लेकर छपरा आ रहे थे. इसी दौरान ठंड लगने से युवती की हालत बिगड़ गयी, जिसे छपरा सदर अस्पताल में सोमवार की रात भरती कराया. उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. इस संबंध में नेपाल के बसबेयासी निवासी राज अजय लांबा की पत्नी अनिता दास उर्फ पूजा दास के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. अनिता पश्चिम बंगाल के खरदा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के निवासी भोला दास की पुत्री है. क्या कहते हैं चिकित्सक नवजात शिशुओं व बच्चों के ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. खान-पान, रहन-सहन, पहनावा पर प्रति विशेष ध्यान रखें. तेज हवा व ठंड के दौरान बच्चों को बाहर नहीं घुमाएं. ठंडी चीजें नहीं खिलाएं. स्तनपान करानेवाली माताएं ठंड से बचें. डॉ चंदेश्वर सिंहशिशु रोग विशेषज्ञ, सदर अस्पताल, छपरा क्या कहते हैं अधिकारी घने कुहरे व ठंड के मद्देनजर संरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित गति से किया जा रहा है. संरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने केे लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. गति नियंत्रित किये जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन विलंब हो रहा है. अशोक कुमाररेलवे जनसंंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे क्या कहते हैं डीएओठंड व कुहरे से रबी फसल को लाभ पहुंचेगा. क्योंकि खेतों में नमी की कमी है. इससे गेहूं के बीज का अंकुरण तथा पौधों का विकास होगा. लेकिन अधिक दिनों तक घने कुहरा रहने से आगत दलहनी व तेलहनी फसलों पर लाही, कीट व्याधी का प्रकोप पड़ने की आशंका है. कृष्णकांत झाजिला कृषि पदाधिकारी, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें