डांस, ड्रिल व खेल में दिखायी प्रतिभा बिशप्स स्कूल का वार्षिक एथलेटिक मीट संपन्नतसवीर सुनील देंगेसंवाददाता, रांची. मंगलवार को एक्सआइएसएस के डायरेक्टर डॉ फादर एलेक्स एक्का ने कहा कि बिशप्स स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने अनुशासन अौर खेल के जरिये दर्शकों के दिलो दिमाग पर अपनी अलग छाप छोड़ी. टीम वर्क के साथ अच्छे तरीके से खेल इवेंट का आयोजन किया है. आज के कार्यक्रम में लघु भारत का स्वरूप दिखा है. मुझे उम्मीद है कि स्कूल अपनी परंपरा को आगे भी बढ़ायेगा. वह बिशप्स स्कूल बहूबाजार के 24 वे वार्षिक एथलेटिक्स मीट में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे. मंगलवार को स्कूल के केनेडी, वुड, विह्टली अौर वेस्टकॉट हाउस के विद्यार्थियों ने कई स्पर्धाअों में हिस्सा लिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. मिजो डांस, वाॅरशिप डांस, जुंबा ड्रिल, मार्च पास्ट, बैंड डिस्पले, कराटे, योगा के जरिये विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कार्यक्रम में बिशप बीबी बास्के, स्कूल की प्रिंसिपल एसके ब्राइट सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे. आज दौड़, रिले दौड़, तीन पैरों की दौड़, बाधा दौड़ सहित अन्य स्पर्धाएं हुई. इसके विजेता निम्नवत हैं. बेस्ट ब्वाय एथलीट शुभम सौरभ तिग्गा (विह्टली हाउस). बेस्ट गर्ल एथलीट नीली नाग (वुड हाउस). डिवीजन ए में शुभम सौरभ तिग्गा (विह्टली हाउस), डिवीजन बी में फैजल खान (वेस्टकॉट हाउस), डिवीजन सी में मोजेज विलियम्ड (विह्टली हाउस), डिवीजन डी में जैद अफनान (विह्टली हाउस), डिवीजन इ में सोलेमन जॉन तिर्की (वुड हाउस), डिवीजन एक्स में नीली नाग (वुड हाउस), डिवीजन वाइ में सिमरन पूर्ति (विह्टली हाउस) अौर स्तुति घोषाल (वेस्टकॉट हाउस), डिवीजन जेड में श्रेया लकड़ा (वुड हाउस) टॉप पर रहे.
BREAKING NEWS
डांस, ड्रिल व खेल में दिखायी प्रतिभा
डांस, ड्रिल व खेल में दिखायी प्रतिभा बिशप्स स्कूल का वार्षिक एथलेटिक मीट संपन्नतसवीर सुनील देंगेसंवाददाता, रांची. मंगलवार को एक्सआइएसएस के डायरेक्टर डॉ फादर एलेक्स एक्का ने कहा कि बिशप्स स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने अनुशासन अौर खेल के जरिये दर्शकों के दिलो दिमाग पर अपनी अलग छाप छोड़ी. टीम वर्क के साथ अच्छे तरीके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement