गरीबों के बीच बांटा गया कंबल
जहानाबाद : अमैन गांव में बीती रात गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. केंद्रीय विद्यालय के ज्वाइंट कमिशनर उदय प्रसाद सिंह पैतृक निवास पर जन्म उत्सव पर ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही दुनिया में सबसे बड़ा धर्म है.
गरीबों के हित की रक्षा करना हर आम व्यक्ति का कर्तव्य है. जन्म उत्सव पर कई असहाय एवं निर्धन वृद्ध व्यक्ति के बीच कंबल बांटा गया. इस अवसर पर पूर्व के मुखिया नरेश प्रसाद सिंह, पूर्व सरपंच राम भरोसा प्रसाद सिंह, गया प्रसाद सिंह, शिक्षक रामाशीष शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.