17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर का प्रकोप तीसरे दिन जारी, कई महत्वपूर्ण ट्रेन विलंब

शीतलहर का प्रकोप तीसरे दिन जारी, कई महत्वपूर्ण ट्रेन विलंब प्रतिनिधि, लखीसरायलखीसराय व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को तीसरे दिन भी कोहरा छाया रहा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ धुंध कम होता गया. सुबह की शीतलहर में लगातार इजाफा होने के कारण लोग दिन भर जैकेट, मफलर, स्वेटर आदि गरम कपड़े पहने रहे. कुहासे […]

शीतलहर का प्रकोप तीसरे दिन जारी, कई महत्वपूर्ण ट्रेन विलंब प्रतिनिधि, लखीसरायलखीसराय व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को तीसरे दिन भी कोहरा छाया रहा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ धुंध कम होता गया. सुबह की शीतलहर में लगातार इजाफा होने के कारण लोग दिन भर जैकेट, मफलर, स्वेटर आदि गरम कपड़े पहने रहे. कुहासे के कारण ठंड में वृद्धि होने के कारण स्कूली बच्चे भी परेशान रहे. सुबह व शाम में घना कुहासा के कारण सड़कों पर वाहन चलना भी मुश्किल हो रहा है. कुहासे व ठंड के कारण किऊल जंक्शन से होकर गुजरनेवाली कई एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों की रफ्तार रविवार को थम गयी. खास कर दिल्ली सहित दूरस्थ ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ट्रेनों के विलंब से आने की वजह से यात्री हलकान रहे. पूछताछ काउंटर पर लगातार ट्रेनों की स्थिति की सूचनाएं दी जा रही थी. घने कोहरे के कारण किऊल व लखीसराय से होकर गुजरनेवाली लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेन घंटों विलंब से चली. कुहासा के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रही. घने कुहासे के कारण ट्रेनों के परिचालन में कठिनाइयों हो रही है. दुर्घटना से बचने के लिए ट्रेनों की रफ्तार को कम कर दिया गया है. किऊल स्टेशन से गुजरनेवाली जम्मूतवी-हिमगिरि एक्सप्रेस, अकालतख्त सुपर फास्ट एक्सप्रेस, आनंद बिहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस विलंब आयी. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें