हाइस्कूलों में नहीं है गेम के शिक्षक खेल व शारीरिक शिक्षा है अनिवार्य हाइस्कूलों के कमरे में बंद हैं खेल सामग्री फोटो .20 हाइस्कूल का मैदान गोपालगंज. जिले के हाइस्कूलों में गेम के ट्रेंड शिक्षक नहीं हैं. स्कूलाें में खेल एवं शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाया गया है. हाइस्कूलों के कमरे में बंद हैं खेल सामग्री बंद हैं. जिले के चार अंगीभूत कॉलेज, एक वित्तरहित कॉलेज, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 50, प्रोजेक्ट विद्यालय छह, अल्पसंख्यक विद्यालय पांच, अपग्रेड उच्च विद्यालय 60 तथा अनुदानित विद्यालय 29 के लिए महज 38 खेल शिक्षक हैं. हाइस्कूलों में प्रति छात्र दो रुपये व इंटरमीडिएट में प्रति छात्र तीन रुपये खेल फीस ली जाती है. वार्षिक खेल फीस 24 व 36 रुपये होती है. इसमें से जिले के शिक्षा विभाग से ढाई महीने की फीस अर्थात हाइसकूल के पांच रुपये व इंटरमीडिएट के साढ़े सात रुपये सात रुपये मिलते हैं. शासन की ओर से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के लिए जिला स्तर पर महज 10 हजार व प्रदेशस्तरीय खेलों के लिए केवल 30 हजार रुपये वार्षिक मिलते हैं. क्या कहते हैं डीइओ-फोटो न. 21स्कूलों में खेल शिक्षकों की कमी है. इसका असर खेलकूद पर भी पड़ता है. वहीं, विभिन्न खेलों के लिए मिलनेवाली धनराशि में खिलाड़ियों को पूरी सुविधा देना संभव नहीं हो पाता है. अशोक कुमारगेम 18 सुविधा शून्य स्कूल गेम में एथलेटिक्स, तैराकी, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग आदि 8 तरह के खेल आयोजन होते हैं. खेल के लिहाज से सुविधा उपलब्ध करानी है. खिलाडि़यों के लिए तीरंदाजी, शूटिंग, साइक्लिंग आदि के उपकरण ही उपलब्ध नहीं है. खिलाडि़यों को स्वयं इंतजाम करना पड़ता है. अधिकतर स्कूलों में केवल वॉलीबॉल खेलने भर का मैदान है. केवल यहां हें खेल के मैदान -वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज -गांधी इंटर मैदान, गोपालगंज -उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरौली -एसवाइआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर -अनुग्रह नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर -राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिधवलिया -महेंद्र दास डिग्री कॉलेज, नेचुआ जलालपुर -डॉ राजेंद्र प्रसाद हाइस्कूल, हथुआ -गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ -राजकीय मध्य विद्यालय, सेमरांव-उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुसौंधी -गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोरे -उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गौरा
BREAKING NEWS
हाइस्कूलों में नहीं है गेम के शक्षिक
हाइस्कूलों में नहीं है गेम के शिक्षक खेल व शारीरिक शिक्षा है अनिवार्य हाइस्कूलों के कमरे में बंद हैं खेल सामग्री फोटो .20 हाइस्कूल का मैदान गोपालगंज. जिले के हाइस्कूलों में गेम के ट्रेंड शिक्षक नहीं हैं. स्कूलाें में खेल एवं शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाया गया है. हाइस्कूलों के कमरे में बंद हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement