सीआइएससीइ बोर्ड परीक्षा का कैलेंडर जारीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसीआइएससीइ बोर्ड ने सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है़ बोर्ड द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है़ साथ ही साथ बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है़ इसके मुताबिक पहली परीक्षा 29 फरवरी को ली जायेगी़ पहले दिन इंगलिश लैंग्वेज के पहले पेपर की परीक्षा ली जायेगी़ सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी़ अधिकांश पेपर के लिए दो घंटे दिये जायेंगे़ वहीं आर्ट्स और कुछ लैंग्वेज पेपर के लिए ढायी से तीन घंटे का समय मिलेगा़मिलेंगे अतिरिक्त 15 मिनटबोर्ड के नोटिस के मुताबिक परीक्षार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जायेगा़ यह अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र को पढ़ने के लिए दिया जायेगा़ परीक्षा सुबह 11 बजे से आरंभ होगी़ परीक्षार्थियों को 10़ 45 बजे तक प्रश्नपत्र मिल जायेंगे़ वीक्षक के निर्देश के बाद ही वे सवालों के जवाब लिखना शुरू करेंगे़पहले दिन इंगलिश पेपर की होगी परीक्षाबोर्ड कैलेंडर के अनुसार 29 फरवरी को इंगलिश लैंग्वेज के पहले पेपर की परीक्षा होगी़ दो मार्च को इंगलिश लिटरेचर पेपर दो की परीक्षा होगी़ इसी तरह क्रमश: चार मार्च को हिस्ट्री व सिविक्स – एचसीजी पेपर वन, पांच मार्च आर्ट पेपर, आठ मार्च इंवायरमेंटल साइंसेस(ग्रुप टू इलेक्टिव), नौ मार्च हिंदी, 11 मार्च ज्योग्राफी – एचसीजी पेपर टू, 12 मार्च आर्ट पेपर टू, 14 मार्च मैथेमेटिक्स, 16 मार्च फिजिक्स, 17 मार्च कॉमर्सशियल स्टडीज (ग्रुप टू इलेक्टिव) व संस्कृत फ्रेंच (ग्रुप टू इलेक्टिव), 18 मार्च केमिस्ट्री, 19 मार्च आर्ट पेपर थ्री, 21 मार्च बायोलॉजी, 22 मार्च सेकेंड लैंग्वेज व मॉडर्न फोरेन लैंग्वेज, 28 मार्च (ग्रुप थ्री इलेक्टिव) व टेक्निकल ड्राइंग एप्लीकेशन, 30 मार्च इकोनोमिक्स व पुर्तगिज (ग्रुप टू इलेक्टिव) 31 मार्च आर्ट पेपर फोर.
BREAKING NEWS
सीआइएससीइ बोर्ड परीक्षा का कैलेंडर जारी
सीआइएससीइ बोर्ड परीक्षा का कैलेंडर जारीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसीआइएससीइ बोर्ड ने सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है़ बोर्ड द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है़ साथ ही साथ बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है़ इसके मुताबिक पहली परीक्षा 29 फरवरी को ली जायेगी़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement