20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कट कर पति पत्नी व बच्चे की मौत

जसीडीह : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह-मधुपुर स्टेशन की बीच शंकरपुर स्टेशन में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. स्टेशन में अप रेललाइन किलोमीटर संख्या-313-29-31 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी व बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दो बच्ची घायल हो गयी. मौके पर पहुंची जसीडीह जीआरपी थाना की पुलिस […]

जसीडीह : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह-मधुपुर स्टेशन की बीच शंकरपुर स्टेशन में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. स्टेशन में अप रेललाइन किलोमीटर संख्या-313-29-31 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी व बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

जबकि दो बच्ची घायल हो गयी. मौके पर पहुंची जसीडीह जीआरपी थाना की पुलिस ने घटना की छानबीन कर तीनों शवों को कब्जे में ले लिया. जीआरपी के अनुसार, मृतकों में तिलकधारी मंडल (40), पत्नी प्रेमलता देवी (35) तथा बेटी नीती कुमारी (सात) शामिल है.

तीनों देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथलचपटी अमहाटील्हा गांव के रहनेवाले थे. इसके अलावा मृतक तिलकधारी मंडल की पुत्री नंदनी कुमारी व लक्ष्मी कुमारी घायल हो गयी. घायल बच्ची लक्ष्मी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है. इधर, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया.

कैसे हुई घटना : सोमवार की सुबह तिलकधारी मंडल अपने घर से पत्नी प्रेमलता देवी तथा तीनों पुत्री नंदनी कुमारी, नीती कुमारी व लक्ष्मी कुमारी को साथ लेकर अपने ससुराल सिमुलतला एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसके लिए वे ट्रेन पकड़ने शंकरपुर स्टेशन आये. स्टेशन के बुकिंग काउंटर से सिमुलतला स्टेशन का टिकट लेकर प्लेटफॉर्म में ट्रेन आने का इंतजार करने लगे. इसी दौरान करीब 6.24 बजे अप प्लेटफार्म पर 53049अप हावड़ा-मोकामा पैसेंजर आ कर रूकी. ट्रेन के रूकते ही तिलकधारी मंडल पत्नी और तीनों पुत्रियों के साथ ट्रेन में चढ़ने लगे. इसकी क्रम में ट्रेन खुल गयी और पत्नी प्रेमलता देवी व एक पुत्री के साथ फिसल कर ट्रेन से नीचे गिर गयी. उन्हें तिलकधारी ने बचाने की कोशिश की, तभी डाउन लाइन से 13020 काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस थ्रो पास कर रही थी.

इसी ट्रेन की चपेट में तिलकधारी मंडल, पत्नी प्रेमलता व पुत्री नीती आ गये. इससे तीनों की घटनास्थल पर ही हो मौत हो गयी. वहीं मां व बहन को नीचे गिरते देख ट्रेन में सवार नंदनी ने गोद में ली हुई बहन लक्ष्मी को लेकर ट्रेन से उतरना चाही तो दोनों नीचे गिर गये.

इससे ढाई वर्षीय लक्ष्मी का पैर टूट गया व नंदनी को भी चोट लगी. घटना की सूचना पाकर जीआरपी जसीडीह के एएसआइ सुरेश प्रसाद, एएसआइ के शर्मा, आरपीएफ एसआइ मनोज कुमार दल-बल घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें