लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को प्रतिबंधित इस्लामी समूह से ताल्लुक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आतंकवाद निरोधक और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने पंजाब यूनिवर्सिटी के इंस्ट्टीयूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव साइंस के प्रोफेसर गालिब अता के अल्लामा इकबाल टाउन इलाके में स्थित घर पर छापा मारा और उसे हिजबुत तहरीर की गतिविधियों में सक्रियता से हिस्सा लेने के आरोप में हिरासत में ले लिया.
अता की गिरफ्तारी, हिजबुत तहरीर के कराची प्रमुख हिसाम कमर की गिरफ्तारी के एक हफ्ते बाद हुई है. एक सुरक्षाधिकारी ने भाषा को बताया कि अता की गिरफ्तारी हिजबुत तहरीर की विचाराधारा को प्रसारित करने के आरोप में की गयी है. यह संगठन देश में खिलाफत स्थापित करना चाहता है. उन्होंने कहा कि उसे पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर रखा गया है. अधिकारी ने कहा कि पंजाब प्रांत में प्रतिबंधित संगठन के लिए काम करने वाले उसके साथियों के नामों का पता लगाने के लिए अता से पूछताछ की जाएगी.
यूनिवर्सिटी में अता के सहयोगियों ने कहा कि कुछ साल पहले लाहौर के रायविंड में तबलीगी जमात के कुछ सत्रों में हिस्सा लेने के बाद से वह कट्टपंथी हो गया था. यूनीवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ साल पहले तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद अता ने दाढी रख ली थी. इसके बाद वह प्रतिबंधित संगठन में भी शामिल हो गया और परिसर में खुलेआम उसकी विचारधारा का प्रचार करने लगा.