पाकुड़ : पाकुड़ के दो प्रखंडों में पुनर्मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड सचिव राजेश कुमार पाठक की ओर से हरी झंडी मिल गयी है. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त पाकुड़ को अागामी 11 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बूथ संख्या 122 तथा अमड़ापाड़ा प्रखंड के बूथ संख्या 124 पर पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है.
गौरतलब हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्र लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा में चुनाव के दौरान लिट्टीपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र डोहंडा के बूथ संख्या 122 पर बोगस वोटिंग मामले में हुये विवाद के बाद बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया गया था. जबकि अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिजुआ पश्चिमी भाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 124 में वार्ड सदस्य पद के लिए मतपत्र नहीं पहुंचने के कारण वार्ड सदस्य का चुनाव नहीं हो सका था.
पुनर्मतदान के दिन लिट्टीपाड़ा के 122 बूथ संख्या पर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव होना है. जबकि अमड़ापाड़ा के बूथ संख्या 124 पर केवल वार्ड सदस्य पद के लिए ही चुनाव किया जाना है.