देवरी : देवरी थाना परिसर स्थित मंदिर में रविवार की रात को ग्रामीणों ने प्रेमी युगल टिंकू राम (पिता स्वर्गीय प्रकाश राम,असको) व माधुरी कुमारी (पिता अधीर राम, गादीदिघी) का विवाह कराया. बताया जाता है दोनों के बीच पिछले छह माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस बीच परिजनों को इसकी भनक लगी और रविवार की रात में दोनों का विवाह करवा दिया.
मौके पर वधू पक्ष से राजू राम, धपरु राम व वर पक्ष से सूरज राम, संगीता देवी सहित चंद्रवंशी समाज के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना राम, उपाध्यक्ष संजय राम, सचिव रामप्रसाद राम, दिलीप राम, सुरेश राम, पप्पू कुमार राम, भुनेश्वर राम, बलराम राम आदि मौजूद थे.