राजगीर : सीमा क्षेत्र के वनगंगा के समीप सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजगीर के अजातशत्रु नगर निवासी प्रमोद कुमार राजवंशी व छोटी कचहरी निवासी राहुल कुमार रविवार को नवादा जिले के वनगंगा के पास क्रिकेट मैच देखने गये थे.
वापस लौटने के क्रम में उक्त स्थल पर बाइक सवार ने संतुलन खो दिया और जलापूर्ति पाइप से जा टकराया. गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.