सिमडेगा : सामटोली स्थित पारिस परिसर में संत जोसेफ क्लब एवं युवा संघ की संयुक्त बैठक नीलम राकेश मिंज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में क्रिसमस गैदरिंग के आयोजन पर चर्चा करते हुए 20 दिसंबर को क्रिसमस गैदरिंग आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गयी.
कार्यक्रम में सुबह नौ बजे मिस्सा अनुष्ठान के बाद उदघाटन किया जायेगा. इस दौरान हॉकी मैच का भी आयोजन किया जायेगा. दो बजे गीत प्रतियोगिता होगा. जिसमें विभिन्न मंडली के लोग भाग लेंगे. नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. संध्या सात बजे से बाहर से आये कलाकार द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाया जायेगा.
बैठक में ख्रिस्तोफर मिंज, ख्रिस्तोफर लकड़ा,अनुप लकड़ा, कुलदीप किंडो, निर्मल बरला, सुनील मिंज, अमित तिर्की, मतियस कुल्लू, समद तिर्की, हेमंत टोपनो, संजय तिर्की, एडिसन, मनीष, जेम्स कुल्लू, शशि बाड़ा, मोनालिसा, स्नेहा बाड़ा, अनिता बरवा, कुसमा, पंकज तिर्की, अनिल आदि उपस्थित थे.