15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडम माला के दो विद्यार्थी को दुबई में नौकरी

बड़कागांव के टेकलाल महतो और चौपारण के राहुल कुमार को वीजा सौंपा हजारीबाग : मैडम माला इंस्टीटय़ूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कनहरी रोड हजारीबाग के दो विद्यार्थियों को दुबई जाने का वीजा दिया गया. संस्थान में सीआरपीएफ 22 बटालियन के कमांडेंट मुन्ना सिंह के हाथों बड़कागांव के टेकलाल महतो और चौपारण के राहुल कुमार को वीजा […]

बड़कागांव के टेकलाल महतो और चौपारण के राहुल कुमार को वीजा सौंपा
हजारीबाग : मैडम माला इंस्टीटय़ूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कनहरी रोड हजारीबाग के दो विद्यार्थियों को दुबई जाने का वीजा दिया गया. संस्थान में सीआरपीएफ 22 बटालियन के कमांडेंट मुन्ना सिंह के हाथों बड़कागांव के टेकलाल महतो और चौपारण के राहुल कुमार को वीजा सौंपा गया.
दोनों विद्यार्थी दुबई के मारकोपोलो होटल में नौकरी करेंगे. मैडम माला संस्थान में पढ़ाई करने के बाद नौकरी का यह अवसर मिला है. मैडम माला संस्थान के निदेशक दीप माला ने बताया कि नौ दिसंबर को दिल्ली से दोनों विद्यार्थी दुबई के लिए रवाना होंगे. होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी लगातार नौकरी पारहे हैं.
झारखंड के सभी जिलों से काफी संख्या में विद्यार्थी इस संस्थान में पढ़ रहे हैं.विद्यार्थियों को देश व विदेश के होटलों में नौकरी करने का मौका मिल रहा है. संस्थान की ओर से बाहरी विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा भी है. कमांडेंट मुन्ना सिंह ने कहा कि हजारीबाग के बच्चे दुबई के होटलों में नौकरी करेंगे यह काफी खुशी की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें