इसी जमीन को लेकर मुव्वकिल ज्योतिष प्रमाणिक से उनका विवाद हुआ और आरोप है कि इसी को लेकर उसने वकील की हत्या कर दी़ यह जमीन सिलीगुड़ी में पी सी मित्तल बस टर्मिनस के सामने है़ उसके बाद ओरोपी को उस चाकू के दुकान में भी ले जाया गया,जहां से उसने चाकू खरीदी थी़ इसी चाकू से वकील की हत्या की गयी है़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाकू दुकानदार से भी पूछताछ की गयी है़ इससे पहले ओरोपी ज्योतिष प्रमाणिक को लेकर पुलिस ने पूरे मामले की जांच वकील के फ्लैट से शुरू की़.
सोमवार की सुबह को ओरोपी को उस फ्लैट में ले जाया गया, जहां वकील की हत्या हुयी थी़ उसकी फिंगर प्रिंट की जांच करने के साथ ही उसे उस इलाके में ले जाया गया,जहां से वह फरार हुआ था़ यहां उल्लेखनीय है कि शनिवार को उसे उत्तर प्रदेश के बागपत इलाके से गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी लाया गया था. रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से ज्योतिष प्रमाणिक को बागपत इलाके से गत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, एवं शनिवार को हवाई मार्ग द्वारा बागडोगरा से जलपाईगुड़ी लाया गया. गौरतलब है कि 23 नवंबर को जलपाईगुड़ी के स्टेशन रोड पर वकील किशोर चंद की हत्या उन्हीं के फ्लैट में कर दी गयी थी. चश्मदीदों के बयान के आधार पर ज्योतिष प्रमाणिक किशोर चंद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है.