Advertisement
रात में गरीब कहां खायें दाल-भात केंद्र रहता है बंद
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि अब रात में भी दाल-भात केंद्र खुले रहेंगे. लेकिन, आदेश के लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी शहर में संचालित केंद्रों में उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है. इस बारे में विभाग भी चुप है. नतीजन केंद्र आज भी अपने […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों आदेश दिया था कि अब रात में भी दाल-भात केंद्र खुले रहेंगे. लेकिन, आदेश के लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी शहर में संचालित केंद्रों में उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है. इस बारे में विभाग भी चुप है. नतीजन केंद्र आज भी अपने नियत समय में ही बंद हो रहे हैं. प्रभात खबर की टीम सोमवार को देर शाम शहर के चार प्रमुख दाल-भात केंद्रों की स्थिति देखने निकली, तो सारे केंद्र बंद पाये गये. केंद्र के बाहर लोग बैठे हुए थे.
शहरी क्षेत्र में हैं 10 दाल-भात केंद्र
रांची शहरी क्षेत्र में दस दाल-भात केंद्र हैं. इन केंद्रों के संचालन का जिम्मा महिला समितियों को है. रांची में बरियातू, खादगढ़ा बस स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड, सदर अस्पताल परिसर, टाउन हॉल, बिरसा चौक, आइटीआइ बस स्टैंड, एजी मोड़, सेवा सदन, धुर्वा बस स्टैंड में दाल-भात केंद्र हैं.
विभाग से रात में दाल-भात केंद्र को खुला रखने के बारे में अब तक कोई आदेश नहीं आया है. आदेश आने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जा सकेगा.
मनोज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement