बेतिया : नगर परिषद के उप सभापति पद के चुनाव के महज अब तीन दिन शेष रह गये हैं. 11 दिसंबर को ही फैसला होना हैं कि किसके सर इस बार नप उपसभापति का ताज होगा. ऐसे में नप के राजनीति में काफी उलट-फेर चल रही है.
फिलहाल नप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उप सभापति की कुरसी पर त्रिकोणीय संघर्ष होने के आसार है. इसमें नप के पूर्व उपसभापति जाहिदा खातून, भाजपा नेता सह पार्षद कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता व सुशील गुप्ता का नाम की चर्चा है.
इधर ये तीनों उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में पार्षदों को गोलबंद करने में जुटे हुए है. पार्षदों के बीच बैठक पर बैठक चल रही है. फिलहाल नप में दो खेमा ज्यादा सक्रिय दिख रहा है, एक सभापति का व दूसरा उनके विपक्ष का. सभापति खेमा के ही दो पार्षद उपसभापति के दावेदार माने जा रहे हैं. इससे समीकरण थोड़ा उलटा दिख रहा है.
नजदीक आती चुनाव, घटते उम्मीदवार
उप सभापति के चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही करीब आधा दर्जन पार्षद के नाम उम्मीदवार के रुप में सामने आये थे.
लेकिन चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे प्रत्याशी संख्या कम होती जा रही है. चुनाव के घोषणा के साथ प्रोपर्टी डीलर बंटी की मां उर्मिला देवी का नाम चर्चा सबसे तेज था. पार्षद उर्मिला देवी ने इधर उपसभापति का चुनाव लड़ने से इंकार कर रही है.