दरभंगा : नवपदस्थापित डीएम बाला मुरूगन डी ने योगदान के तुरंत बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया. अम्बेदकर सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों से परिचय के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का सफल और सुचारू क्रियान्वयन कराना हमारी जिम्मेवारी है.
इसमें अधिकारियों का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की और इसमें गति लाने के निर्देश दिये. बारी-बारी से अधिकारियों का परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने सबों से सहयोग करने की अपील की और पूर्व से चल रही योजनाओं का ब्योरा समर्पित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में सड़क जाम की स्थिति की उन्हें जानकारी है. इस दिशा में पूर्व के प्रयासों के अलावा नये सिरे से पहल की जायेगी ताकि समस्या से निजात मिल सके. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, एडीएम अनिल चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे.