गोगरी : शहर में अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा जोरों पर है. कभी भी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. यहीं नहीं इन दिनों शहर के दर्जनों स्थानों पर अवैध तरीके से गैस की रिफिलिंग भी की जा रही है. इसके लिए दुकानदार ग्राहकों से मनमानी कीमत भी वसूलते हैं.
हालांकि अवैध तरीके से की जा रही रिफिलिंग से किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन इस पर न तो अधिकारियों की नजर है. कालाबाजारी जोरों पर शहर में गैस की होम डिलेवरी करने का सिलसिला जारी है.लेकिन समय पर होम डिलेवरी नही हो पाता है. यहीं नहीं एजेंसी संचालक अपने सुविधा अनुसार दुकान के अलावें सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलिंडर लदी गाडि़यां खड़ी कर देते हैं व वहीं से वितरण शुरू कर देते हैं.
यह इसलिए होता है कि संचालकों द्वारा मन माने तरीके से गैस सिलिंडर बांटे जाते हैं.वहां से वितरण के नाम पर कालाबाजारी करने में भी सहूलियत होती है. कहते हैं लोग शिशवा निवासी कन्हैया कुमार यादव ने बताया कि घरेलू गैस की कालाबाजारी जारी है. बाजारों में खुलेआम नौ सौ रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
यहीं नहीं शहर के कई जगहों पर 120 रुपये प्रति किलो गैस रिफलिंग की जाती है. ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को भारी परेशानी होती है. कहते है एसडीओ एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि कालाबाजारी की सूचना किसी उपभोक्ताओं ने नहीं दी है. रिफिलिंग की भी सूचना नहीं है. मामले की जांच करायी जायेगी व नियम विरुद्ध काम करने वाले एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.