10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर के पूर्व केबल उपभोक्ताओं को लगाना होगा सेट टॉप बॉक्स

पूर्णिया : जिले के 03 नगर निकायों ( पूर्णिया, कसबा एवं बनमनखी) में 31 दिसंबर तक केबल नेटवर्क उपभोक्ताओं को सेट अप बॉक्स लगाना अनिवार्य होगा. बॉक्स नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन 31 दिसंबर के बाद काट दिया जायेगा. इस बाबत अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय केबल ऑपरेटरों […]

पूर्णिया : जिले के 03 नगर निकायों ( पूर्णिया, कसबा एवं बनमनखी) में 31 दिसंबर तक केबल नेटवर्क उपभोक्ताओं को सेट अप बॉक्स लगाना अनिवार्य होगा. बॉक्स नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन 31 दिसंबर के बाद काट दिया जायेगा. इस बाबत अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ की अध्यक्षता में सोमवार को स्थानीय केबल ऑपरेटरों की बैठक हुई.

जिसमें ऑपरेटरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बताया गया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के आलोक में 31 दिसंबर 2015 तक सभी शहरी क्षेत्रों में केबल टीवी का डिजिटाइजेशन अनिवार्य रूप से किया जाना है. इसके लिए राज्य स्तर पर विभिन्न मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स(एमएसओ) हेतु सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लाइसेंस निर्गत किया गया है.

एमएसओ लोकल केबल ऑपरेटर्स के माध्यम से उपभोक्ताओं के घर सेट अप बॉक्स लगा कर टीबी चैनल का प्रसारण सुनिश्चित करेंगे. बताया कि पूर्णिया जिला में फिलहाल सीमांचल डिजिटल नेटवर्क एमएसओ के रूप में कार्य रहा है, जिसके द्वारा अब तक लगभग 2500 उपभोक्ताओं के घर सेट अप बॉक्स संस्थापित किया गया है.

अन्य कई लोकल केबल ऑपरेटर से समन्वय स्थापित कर इस योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है. लोकल केबल ऑपरेटर को भी प्रधान डाकघर से अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त कर नेटवर्क संचालन का निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता रवींद्र नाथ ने कहा कि बिना लाइसेंस नेटवर्क संचालन करने वाले केबल ऑपरेटरों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने सीमांचल डिजिटल नेटवर्क को भी पर्याप्त संख्या में सेट अप बॉक्स का भंडारण करने का निर्देश दिया, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े. मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल सहित अन्य पदाधिकारी व केबल नेटवर्क प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें