14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम : असस्टिेंट कमांडेंट के एकाउंट से पांच हजार उड़ाया

साइबर क्राइम : असिस्टेंट कमांडेंट के एकाउंट से पांच हजार उड़ाया – कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस की छानबीन शुरूप्रतिनिधि,कटोरिया/चांदन साइबर क्राइम से जुड़े शातिरों ने एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार को जाल में फंसा कर उनके एकाउंट से पांच हजार रुपये उड़ा लिया. हालांकि असिस्टेंट कमांडेंट ने तत्काल अपने एसबीआइ सिल्वर एटीएम […]

साइबर क्राइम : असिस्टेंट कमांडेंट के एकाउंट से पांच हजार उड़ाया – कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस की छानबीन शुरूप्रतिनिधि,कटोरिया/चांदन साइबर क्राइम से जुड़े शातिरों ने एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार को जाल में फंसा कर उनके एकाउंट से पांच हजार रुपये उड़ा लिया. हालांकि असिस्टेंट कमांडेंट ने तत्काल अपने एसबीआइ सिल्वर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करा कर कॉल करने वाले शातिर के खिलाफ कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ कांड के अनुसंधानकर्ता सह सूइया ओपी के सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है़ जानकारी के अनुसार सूइया ओपी परिसर स्थित सीमा सुरक्षा बल के कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार के मोबाइल पर गत दो दिसंबर को दिन के 11 बज कर 50 मिनट पर साइबर क्राइम के शातिर ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक लखीसराय का अधिकारी कुलदीप बताते हुए मोबाइल नंबर 9576909689 से कॉल करके कहा कि आपके एकाउंट का आधार कार्ड से लिंकअप करने के लिए आधार कार्ड संख्या बतायें. इसके बाद उसने एटीएम कार्ड का सत्यापन करने के बहाने उनसे एटीएम कार्ड के 16अंकों का नंबर पूछ लिया़ चंद मिनटों के बाद ही असिस्टेंट कमांडेंट के मोबाइल पर पांच हजार रुपये निकासी होने का मैसेज प्राप्त हुआ़ परेशान असिस्टेंट कमांडेंट ने जब दुबारा शातिर के मोबाइल पर संपर्क किया, तो उधर से अभद्रतापूर्वक बातें की जाने लगी़ इस मामले को कटोरिया थाना में धारा 420, 379, 504 भादवि व 66 (डी) आइटी एक्ट 200 के तहत दर्ज किया गया है़ ज्ञात हो कि खुद को बैंक अधिकारी बता कर एटीएम का नंबर पूछ कर रुपये उड़ाने वाले साइबर क्राइम के सदस्यों ने इस क्षेत्र के लोगों को कॉल करके परेशान कर रखा है़,जो थोड़ी भी समझदारी से काम लेते हैं, वे तो बच जाते है, लेकिन थोड़ी सी भी लापरवाही आर्थिक क्षति पहुंचा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें