11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक स्पॉट के लिए मशहूर है कटोरिया

पिकनिक स्पॉट के लिए मशहूर है कटोरिया फोटो संख्या :7 बीएएन 60 लोढ़ी कुंडा झरना, 61 बनरचूहा जंगल व 62 झझवा पहाड़प्रतिनिधि, कटोरियाएक ओर जहां नववर्ष 2016 के आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है़ लोग जनवरी माह की पहली तारीख व अन्य दिनों के लिए पिकनिक मनाने की तैयारी व योजनाएं बनाने में […]

पिकनिक स्पॉट के लिए मशहूर है कटोरिया फोटो संख्या :7 बीएएन 60 लोढ़ी कुंडा झरना, 61 बनरचूहा जंगल व 62 झझवा पहाड़प्रतिनिधि, कटोरियाएक ओर जहां नववर्ष 2016 के आगमन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है़ लोग जनवरी माह की पहली तारीख व अन्य दिनों के लिए पिकनिक मनाने की तैयारी व योजनाएं बनाने में व्यस्त होने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर कटोरिया व आसपास के इलाकों का मशहूर पिकनिक स्पॉट लोगों का इंतजार कर रहा है़ खास कर महानगरों व शहरों में पर्यावरण प्रदूषण के बीच भाग-दौड़ की जिंदगी व्यतीत करने वाले लोगों के लिए इस क्षेत्र के नेचुरल पिकनिक स्पॉट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शहरों के शोर-शराबे से दूर प्रकृति की कई मनोहारी दृश्य यहां फुरसत के पल बिताने वालों को सुकुन देता है़ —लोढ़ी कुंडा झरनाकटोरिया प्रखंड मुख्यालय से ढ़ाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुक्ति निकेतन के पीछे हर्बल गार्डन के बगल में स्थित है लोढ़ी कुंडा झरना़ गरमी, बरसात हो या ठंडा तीनों मौसम में लोढ़ी कुंडा का झरना झर-झर बहते रहता है़ इस झरने के ईद-गिर्द अवस्थित जंगल व आयुर्वेदिक पौधों से सुसज्जित यह मनोरम जगह लोगों को पिकनिक के लिए आकर्षित करता है़ यहां कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं.-झझवा पहाड़कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर भैरोगंज से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है झझवा पहाड़़ यहां की मनोरम छटा, ऊंची-ऊंची पहाड़ियों व झरने को देख लोगों ने इसे मिनी शिमला का नाम भी दिया है़ पहाड़ के छोटे-छोटे चट्टानों पर या झरने के किनारे लोग यहां पहुंच कर भोजन बना कर पिकनिक करते है. बंगाल से सिमुलतला पहुंचने वाले सैलानियों के अलावा जमुई, कटोरिया व चांदन क्षेत्र से भी लोग यहां पिकनिक के लिए पहुंचते है. -बनरचूहा जंगलकटोरिया प्रखंड मुख्यालय का सबसे पुराना जंगल के नाम से प्रसिद्ध बनरचूहा जंगल भी पिकनिक स्पॉट के रूप में लोगों को आकर्षित करता है़ इसे नर्सरी जंगल के नाम से भी जाना जाता है़ यहां स्थित पुराने गेस्ट हाउस में भी अधिकारी व राजनेता पिकनिक के दौरान विश्राम फरमाते हैं. बनरचूहा जंगल के बीच के घने वन के अगल-बगल के इलाके को लोग पिकनिक के लिए चयनित करते हैं. जंगल में ही पानी की भी सुविधा उपलब्ध है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें