17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा, उपमुखिया को दिया जाये प्रभार

बांका : बाराहाट प्रखंड के सोनडीहा उत्तरी पंचायत के वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समझ एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना पर बैठे ग्रामीणों की मांग थी कि फरार चल रही मुखिया के तत्काल पद से मुक्त करते हुए उप मुखिया को प्रभार दिया जाये. ताकि पंचायत का विकास […]

बांका : बाराहाट प्रखंड के सोनडीहा उत्तरी पंचायत के वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समझ एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना पर बैठे ग्रामीणों की मांग थी कि फरार चल रही मुखिया के तत्काल पद से मुक्त करते हुए उप मुखिया को प्रभार दिया जाये. ताकि पंचायत का विकास कार्य सूचारू रुप से चल सके.

ग्रामीणों ने एक मांग पत्र बीडीओ को भी दिया है. जिसमें कहा गया है कि पंचायत की मुखिया लगातार अनुपस्थित चल रही है. जिस कारण पंचायत के महत्वपूर्ण कार्य के अवरुद्ध होने की सच्चाई को जिला पंचायत राज पदाधिकारी को प्रेषित अपनी रिपोर्ट में स्वीकार किया है. साथ ही आक्रोश का भी जिक्र किया गया है.

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उपमुखिया को तत्काल वित्तीय प्रभार देकर पंचायत का विकास के मार्ग को खोला जाय. ज्ञापन में कहा गया है कि अगर ग्रामीणों की भावना को नहीं समझा गया तो पंचायत के सभी ग्रामीण और वार्ड सदस्य 15 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे. मालूम हो कि वार्ड सदस्य व ग्रामीणों के द्वारा पिछले 3 दिसंबर को भी पंचायत सचिव को आवेदन दिया गया था जिसमें उपमुखिया को प्रभार देने की बात कहीं गयी है.

धरना में वार्ड नंबर 3 के सदस्य मनोज राउत, वार्ड नंबर 2 के सदस्य बाल मुकुंद सिंह, वार्ड नंबर 1 के सदस्य बटनी लैया, वार्ड नंबर 4 के सदस्य संतोष सिंह, वार्ड नंबर 8 की सदस्या मनोरमा देवी, वार्ड नंबर 9 की सदस्या कौशल्या देवी, वार्ड नंबर 06 के सदस्य शहनाज, वार्ड नंबर 13 की सदस्या अनीता देवी, ग्रामीण विभाष सिंह सोनी, मिथिलेश चौधरी, कार्तिक साह, संजीव कुमार सिंह, मो मनसूर, विनोद ठाकुर सहित अन्य शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें