20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे खिलाड़ी कालिका सिंह

नहीं रहे खिलाड़ी कालिका सिंह रामगढ़ (कैमूर). प्रसिद्ध समाजसेवी व नेशनल कोच व खिलाड़ी रहे कालिका सिंह की मौत रविवार की रात अपने मूल निवास पर ही हृदय गति रुकने से हो गयी. मौत की खबर मिलते क्षेत्र के कई खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों ने पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन में भाग लिया. बीपीएल परिवार को […]

नहीं रहे खिलाड़ी कालिका सिंह रामगढ़ (कैमूर). प्रसिद्ध समाजसेवी व नेशनल कोच व खिलाड़ी रहे कालिका सिंह की मौत रविवार की रात अपने मूल निवास पर ही हृदय गति रुकने से हो गयी. मौत की खबर मिलते क्षेत्र के कई खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों ने पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन में भाग लिया. बीपीएल परिवार को दिये गये गैस के मुफ्त कनेक्शन फाॅर्मनुआंव (कैमूर). चंदेस पंचायत भवन में सोमवार को अन्नपूर्णा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर विनायक जायसवाल द्वारा बीपीएल परिवार लाभुकों को इंडेन गैस के मुफ्त कनेक्शन के लिए 225 फाॅर्म लाभुकों के बीच बांटे गये. मुखिया द्वारा इसकी सूचना पहले ही दी गयी थी. बीपीएल परिवार के लोगों को कनेक्शन लिए 1600 रुपये सिक्यूरिटी मनी जमा नहीं पड़ेगा. पुसौली ने कुदरा को तीन गोल से रौंदाकुदरा (कैमूर). सोमवार जिला सुपर लीग फुटबॉल मैच का आयोजन कुदरा स्थित स्वतंत्रता सेनानी निशांत सिंह स्टेडियम में हुआ इसमैच में कुदरा स्पोर्टिंग क्लब और महाशक्ति क्लब पुसौली की टीम बीच पहला मुकाबला हुआ जिसमें पुसौली टीम की ओर से छोटेलाल ने नौंवे मिनट मेेें पहला गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. वहीं, खेल के 20 वें मिनट में कुदरा के नरेंद्र पासवान ने गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया. पर हाफ टाइम के बाद पुसौली की ओर से दो गोल दाग कर अपने टीम को 3-1 से मैच पर अपना कब्जा जमाया. मैच रेफरी की भूमिका में गुदरी शर्मा, राजेंद्र राम, मोहम्मद असलम व फोर्थ रेफरी का काम उपेंद्र सिंह ने किया. इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सचिव शंकर यादव, शिवजी सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व खेलप्रेमी मौजूद रहे. मंगलवार को पुसौली बनाम गोड़सरा के बीच मैच खेला जायेगा.11. मैच का हुआ आयोजन……………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें