कंप्यूटर से रेंडमली तय किये जायेंगे मैट्रिक के सेंटर : अशोक चौधरीट्रेनिंग के बाद शिक्षक अप टू मार्क नहीं होंगे, उन्हें दूसरे काम में लगाया जायेगासंवाददाता, पटना शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को कहा कि सभी अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को जल्द-से-जल्द प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके बाद भी जो शिक्षक ट्रेंड नहीं होंगे, तो उन्हें शिक्षा विभाग के दूसरे कामों में लगाया जायेगा. साथ ही जो शिक्षक ट्रेंड होने के बाद भी अप टू मार्क में नहीं होंगे, उन्हें भी विभाग के दूसरे काम में लगाया जायेगा. बिहार विधानमंडल परिसर में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि प्रारंभिक, हाइ व प्लस टू स्कूलों में जो बहाली विधानसभा चुनाव की वजह से रुक गयी थी, उसे 31 जनवरी से पहले करा लिया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने कदाचार पर सख्त रुख का संकेत देते हुए कहा कि मैट्रिक की परीक्षा के सेंटर कंप्यूटर के जरिये रेंडमली तय किये जायेंगे. इससे किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और सभी जिलों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि प्रदेश में एक ऐसा गिरोह भी काम करता है, जो परीक्षा केंद्र लेने का काम करता है. 2016 में होनेवाली परीक्षाओं में ऐसा नहीं चलेगा. सभी जिलों से वैसे स्कूलों के नाम मांगे जा रहे हैं, जिनमें परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है. उसके बाद कंप्यूटर के जरिये रेंडमली स्कूल का नाम चयन किया जायेगा अौर जिस स्कूल का नाम सामने आयेंगे, वहां परीक्षा का केंद्र बनाया जायेगा.
BREAKING NEWS
कंप्यूटर से रेंडमली तय किये जायेंगे मैट्रिक के सेंटर : अशोक चौधरी
कंप्यूटर से रेंडमली तय किये जायेंगे मैट्रिक के सेंटर : अशोक चौधरीट्रेनिंग के बाद शिक्षक अप टू मार्क नहीं होंगे, उन्हें दूसरे काम में लगाया जायेगासंवाददाता, पटना शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को कहा कि सभी अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को जल्द-से-जल्द प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके बाद भी जो शिक्षक ट्रेंड नहीं होंगे, तो उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement