लवकुश शर्मा पर होगी इनाम की घोषणारांची पुलिस ने तैयार किया प्रस्ताववरीय संवाददाता, रांचीइंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर गोली मारने की घटना के बाद अपराधी लवकुश शर्मा के खिलाफ रांची पुलिस इनाम की घोषणा करेगी. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है. सरकार व पुलिस मुख्यालय की स्वीकृति के बाद घोषणा कर दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक इंजीनियर को गोली मारने की घटना के बाद से ही लवकुश शर्मा रांची पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड हो गया है. इस अपराधी की वजह से पुलिस की भी किरकिरी हुई है. पुलिस अब तक लवकुश को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. हालांकि पुलिस ने छह दिसंबर को उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. लवकुश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक लवकुश शर्मा पर इनाम के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें सूचना देनेवाले और उसे गिरफ्तार करनेवाली टीम के लिए अलग-अलग राशि तय की गयी है. उसकी तसवीर को भी सार्वजनिक करने की बात कही गयी है. उल्लेखनीय है कि इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर हमले के बाद डीजीपी ने रांची पुलिस के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की थी. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी डीजीपी को फोन कर घटना में शामिल अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री भी नाराजगी जता चुके हैं.
लवकुश शर्मा पर होगी इनाम की घोषणा
लवकुश शर्मा पर होगी इनाम की घोषणारांची पुलिस ने तैयार किया प्रस्ताववरीय संवाददाता, रांचीइंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर गोली मारने की घटना के बाद अपराधी लवकुश शर्मा के खिलाफ रांची पुलिस इनाम की घोषणा करेगी. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement