रानीगंज : हत्या के विरोध में सोमवार को मृतक के परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. बसैटी पंचायत अंतर्गत भलुवाही टोला व गुणवंती पंचायत अंतर्गत मील चौक के समीप आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इससे लगभग पांच घंटे तक हांसा डाकबंगला चौक से पूर्णिया जाने वाली दस नंबर मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित रहा.
घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व मृतक के परिजन को मुआवजा देने के साथ ही आम लोगों की सुरक्षा को लेकर आक्रोशित लोग सुबह से ही सड़क पर डटे रहे. मौके पर ताजुद्दीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, जाबीर अंसारी, आदिल मुख्तार व फजले ने कहा कि अपराधियों की करतूत से क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है.
रविवार की घटना से दहशत का माहौल है. मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने के साथ ही अपराधियों को बेनकाब करने की बात ग्रामीणों ने कही. सूचना पर लगभग पांच घंटे बाद एसडीपीओ मो कासिम, एसडीएम संजय कुमार, बीडीओ प्रमीला कुमारी, जोकीहाट थानाध्यक्ष मो जैनिफउद्दीन व रानीगंज प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार स दल-बल मील चौक पहुंचे.
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से आक्रोशित परिजनों को मनाने में सफल रहे. मौके पर एसडीपीओ ने निजी तौर पर मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये आर्थिक मदद किया. जल्द ही डीएम के माध्यम से सरकारी मुआवजे के तौर पर एक लाख रुपये दिलवाने का आश्वासन दिया.
बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व बसैटी के मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष विमल किशोर सिंह ने 10 हजार रुपये मृतक के परिजन को दिया. कुल मिला कर तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता दी गयी है. घटना में लिप्त अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार करने व दो जगह पुलिस कैंप की व्यवस्था करने का आश्वासन एसडीपीओ ने दिया.
अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया व शव को परिजन अपने गांव ले गये. मृतक के गांव में पसरा मातम, परिजन गमगीन-घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध, क्षेत्र में कौतूहल
शव के समीप गमगीन परिजनप्रतिनिधि, रानीगंजरविवार की संध्या घटना की सूचना मिलते ही बसैटी पंचायत के दुर्गापुर गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजन बदहवास घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर शव से लिपट कर परिजन दहाड़ मार रहे थे. वहीं इस घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध है. वर्षों बाद अपराध की घटना सामने आने से क्षेत्र में कौतूहल बना हुआ है.
सोमवार को दुर्गापुर गांव में माहौल गमगीन बना हुआ था. मृतक की पत्नी बीबी जुलेखा खातून पति के शव के समीप बेसुध पड़ी थी. पुत्र व पुत्री सहित अन्य परिजन की चीत्कार से लोगों की आंखें नम थी. बताया जाता है कि मृतक को पांच पुत्री व तीन पुत्र है. इसमें से केवल तीन पुत्री विवाहित है. जबकि अविवाहित दोनों की पुत्री के विवाह को लेकर तैयारी में लगे थे.
वहीं दो पुत्र बिहार से बाहर मजदूरी करते हैं. कुल मिला कर आर्थिक तंगी से निजात के लिए मृतक अपने पुत्रों की मदद से जद्दोजहद में लगे थे. लेकिन अपराधियों के कारनामे से सब कुछ बिखर गया है. -घटना को ले पीड़ित ने दर्ज करायी प्राथमिकी-दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला हुआ दर्ज-हत्या के बाद अपराधियों ने लूटा मोटरसाइकिल-रविवार की संध्या हुई थी घटना
रानीगंज : गुणवंती पंचायत के दस अड्डी के समीप रविवार की संध्या हुई घटना को लेकर बौंसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपराधियों की पकड़ से किसी तरह जान बचा कर भागे बसैटी पंचायत के दुर्गापुर निवासी मो शमीम अंसारी ने दो अज्ञात अपराधी के विरुद्ध हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
मामले को लेकर रविवार को बौंसी थाना कांड संख्या 133/ 15 दर्ज की गयी है. पुलिस को दिये गये बयान में शमीम ने कहा कि रविवार की संध्या वे अपनी मोटरसाइकिल संख्या बीआर 11 एन 1912 से ग्रामीण महीउद्दीन अंसारी के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान घटनास्थल पर पूर्व से दो अपराधी घात लगाये थे. मौके पर पहुंचते ही अपराधियों ने पीछे से लाठी से हमला कर दिया. इससे मोटरसाइकिल से दोनों गीर गये. अपराधियों ने महीउद्दीन को गोली मार कर हत्या कर दिया.
वे भाग कर किसी तरह जान बचाये. हत्या करने के बाद दोनों अपराधी उनकी मोटरसाइकिल भी लूट लिया. वहीं घटना के बाद एसडीपीओ मो कासिम की अगुआई में रात भर क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. बौंसी पुलिस के साथ ही रानीगंज, सिमराहा व जोकीहाट थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ अपराधियों को पकड़ने में लगे थे.
पहुंसरा पंचायत के दो लोगों को तत्काल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना के बाद लोगों का आक्रोश स्वाभाविक है. प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापामारी हो रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.