फसल क्षति अनुदान से वंचित किसानों को जल्द मिलेगा लाभ किसान सलाहकारों के साथ आयोजित बैठक में बीडीओ ने अनुदान वितरण को ले दिये निर्देशफोटो:9- किसान सलाहकारों के साथ बैठक करते बीडीओ प्रतिनिधि, अररियाफसल क्षति अनुदान से अब तक वंचित प्रखंड क्षेत्र के किसानों को जल्द ही अनुदान का लाभ मिल सकेगा. प्रखंड प्रशासन अनुदान से वंचित किसानों की पंचायत वार सूची तैयार कर अनुदान की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित करने के प्रयास में जुटा है. इसे लेकर सोमवार को किसान सलाहकारों की बैठक बीडीओ रतन कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बीडीओ कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में तकरीबन सभी पंचायतों में कुछ किसानों के अनुदान राशि से वंचित होने की बात सामने आयी. किसान सलाहकारों ने बताया कि एकाउंट की जानकारी, संख्या में गड़बड़ी, राशि हस्तांतरण में त्रुटि सहित कुछ वजहें हैं. इसकी वजह से किसानों को अनुदान की राशि नहीं मिल पायी है. बैठक के क्रम में इस बात का भी खुलासा हुआ कि कुछ किसान राशि मिलने के बाद भी अनुदान नहीं मिलने की बात कह कर विभाग को गुमराह कर रहे हैं. समस्या के निदान के लिए संबंधित बैंक से राशि हस्तांतरण संबंधी डिटेल प्राप्त कर लाभुकों के मिलान का निर्णय लिया गया. वंचित किसानों को अनुदान राशि जल्द उपलब्ध कराने को लेकर बीडीओ ने कई दिशा निर्देश किसान सलाहकारों को दिया. बीडीओ रतन दास ने बताया कि वंचित किसानों की पंचायत वार सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही प्रखंड के नाजिर रामानंद मेहता को चेक संख्या, दिनांक, एकाउंट नंबर सहित आवेदक संबंधी अन्य जानकारी का बैंक डिटेल से मिलान कर किसानों को जल्द राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में अशित कुमार, राजेंद्र प्रताप सिंह, भवेश गुप्ता, सुरेंद्र मोहन, फिरोज आलम, मजहर आलम, जाकिर अनवर, ध्रुव कुमार, सुमन कुमार, मो सूफियान सहित अन्य किसान सलाहकार मौजूद थे. नौ पंचायत के किसानों को जल्द मिलेगा डीजल अनुदान का लाभ प्रतिनिधि, अररियाप्रखंड क्षेत्र ऐसे पंचायत जहां के किसानों को डीजल अनुदान का लाभ नहीं मिल पाया है. उन पंचायतों में डीजल अनुदान राशि का वितरण जल्द किया जायेगा. मालूम हो कि प्रखंड के नौ पंचायत ऐसे हैं जहां के किसानों को डीजल अनुदान का लाभ नहीं मिल पाया है. जानकारी मुताबिक तीन माह पूर्व प्रखंड प्रशासन द्वारा डीजल अनुदान के वितरण में राशि के अभाव में प्रखंड के नौ पंचायत को इसमें शामिल नहीं किया जा सका था. जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड को शेष राशि उपलब्ध करा दिये जाने के बाद जल्द ही इन पंचायत के किसानों को अनुदान का लाभ मिलने की उम्मीद है. बीडीओ रतन कुमार दास के हवाले मिली जानकारी मुताबिक पूर्व में प्रखंड प्रशासन द्वारा डीजल अनुदान के रूप में किसानों के बीच करीब 25 लाख रुपये का वितरण किया गया था. शेष नौ प्रखंडों के इसके वितरण के लिए प्रखंड कार्यालय को नौ लाख राशि की प्राप्ति हुई है. इसका वितरण जल्द होना है. इसके लिए किसान सलाहकारों को किसानों की सूची का जांच कर आरटीजीएस के जरिये उनके खातों में राशि के हस्तांतरण का आदेश दिया गया है. निजी टीवी चैनल के अनुश्रवण के लिए हुआ निगरानी समिति का गठन प्रतिनिधि, अररियाजिले में कार्यरत निजी टीबी चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है. जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में गठित निगरानी समिति में विभिन्न क्षेत्रों से संबंध आठ सदस्य को शामिल किया गया है. इसमें जिला पुलिस अधीक्षक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अररिया महिला कॉलेज के प्राचार्य बासुकीनाथ झा, एनजीओ प्रतिनिधि के तौर पर धर्मवीर कुमार व मो कलाम, अररिया महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर नवल किशोर सिंह, अल शम्स मिल्लिया कॉलेज के प्राचार्य शम्स जावेद, अररिया महाविद्यालय के प्रोफेसर व समाजशास्त्री सुबोध कुमार ठाकुर को शामिल किया गया है.
BREAKING NEWS
फसल क्षति अनुदान से वंचित किसानों को जल्द मिलेगा लाभ
फसल क्षति अनुदान से वंचित किसानों को जल्द मिलेगा लाभ किसान सलाहकारों के साथ आयोजित बैठक में बीडीओ ने अनुदान वितरण को ले दिये निर्देशफोटो:9- किसान सलाहकारों के साथ बैठक करते बीडीओ प्रतिनिधि, अररियाफसल क्षति अनुदान से अब तक वंचित प्रखंड क्षेत्र के किसानों को जल्द ही अनुदान का लाभ मिल सकेगा. प्रखंड प्रशासन अनुदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement