24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ???? ?? ??? ?? ??????? ?? ????-???? ?? ??????????

वृद्ध के कंधे पर आयी दो पोतियों के लालन-पालन की जिम्मेदारी तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम वृद्ध नीलकंठ काप्रतिनिधि, जसीडीह बुढ़ापे का सहारा व एक मात्र पुत्र तिलकधारी मंडल, पुत्रवधु प्रेमलता देवी एवं पोती नीती कुमारी की मौत के बाद 70 वर्षीय नीलकंठ मंडल पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. इस दुर्घटना […]

वृद्ध के कंधे पर आयी दो पोतियों के लालन-पालन की जिम्मेदारी तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम वृद्ध नीलकंठ काप्रतिनिधि, जसीडीह बुढ़ापे का सहारा व एक मात्र पुत्र तिलकधारी मंडल, पुत्रवधु प्रेमलता देवी एवं पोती नीती कुमारी की मौत के बाद 70 वर्षीय नीलकंठ मंडल पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. इस दुर्घटना क बाद उसके कंधे पर दो छोटी पोतियों के लालन-पालन की जिम्मेदारी आ गयी है. नीलकंठ मंडल देवीपुर थाना क्षेत्र के पथलचपटी अमहाटिल्हा गांव में रहते हैं. श्री मंडल की चार पोती थी. एक की शादी हो चुकी है. जबकि एक पोती नीती कुमारी की मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने से पिता तिलकधरी मंडल और मां प्रेमलता देवी के साथ हो गयी. पुत्र, पुत्र वधु और पोती की मौत के बाद श्री मंडल के कंधे पर पोती नंदनी और लक्ष्मी के लालन-पालन का बाेझ आ पड़ा है. वृद्ध हाेने के कारण श्री मंडल ठीक से चल भी नहीं पाते हैं, कहते हैं- घर में एक मात्र तिलकधारी कमाने वाला था तो अब कौन कमाकर लायेगा,कैसे घर व बच्चों का लालन-पालन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें