9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंपल लेकर हज हाउस को ध्वस्त कर दिया जायेगा

सैंपल लेकर हज हाउस को ध्वस्त कर दिया जायेगाभवन सचिव ने कहा-अब कार्यादेश जारी करने के बाद ही योजनाअों के लिए होगा भूमि पूजन-इस वित्तीय वर्ष शुरू हो जायेगा हज हाउस का काम-ठेकेदारों का अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा-जीआरडीए के साथ मिल कर नये सचिवालय पर हो रहा है काम-15 अगस्त तक लोकायुक्त कार्यालय हो जायेगा तैयार-40 […]

सैंपल लेकर हज हाउस को ध्वस्त कर दिया जायेगाभवन सचिव ने कहा-अब कार्यादेश जारी करने के बाद ही योजनाअों के लिए होगा भूमि पूजन-इस वित्तीय वर्ष शुरू हो जायेगा हज हाउस का काम-ठेकेदारों का अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा-जीआरडीए के साथ मिल कर नये सचिवालय पर हो रहा है काम-15 अगस्त तक लोकायुक्त कार्यालय हो जायेगा तैयार-40 कोर्ट बिल्डिंग का काम जनवरी में शुरू होगा-समय सीमा से बेहतर काम करनेवाले इंजीनियर व ठेकेदार पुरस्कृत होंगे -दुमका समाहरणालय का उदघाटन 25 जनवरी को सीएम करेंगे-भवन निर्माण निगम के गठन से तेजी से हो सकेगा काम -पाकुड़ में 2002 में शुरू हुआ परिसदन का काम पूरा हुआ-इसी वित्तीय वर्ष शुरू होगा विधानसभा भवन का काम-सरकारी भवन के लिए रांची में चिह्नित की गयी नौ लाख वर्गफीट जमीन-रातू रोड में बनेगा कर्मचारियों के लिए छह ब्लॉकप्रमुख संवाददाता, रांची भवन निर्माण विभाग ने एक नयी नीति तय की है. इसके तहत अब किसी भी भवन योजनाअों को लेकर भूमि पूजन तभी होगी, जब उस योजना के लिए सारी प्रक्रियाएं हो गयी है. यानी कार्यादेश भी जारी हो गया हो. यह जानकारी सोमवार को भवन सचिव केके सोन ने सूचना भवन में पत्रकारों को दी. मौके पर उन्होंने भवन निर्माण विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष का बजट 250 करोड़ रुपये है. इसमें से 127 करोड़ रुपये यानी 51.1 फीसदी राशि अब तक खर्च हो चुकी है. सचिव ने कहा कि विभाग द्वारा डिपोजिट हेड के तहत डोरंडा में 50 करोड़ का वन भवन के साथ ही सीएम आवास के सामने उत्पाद भवन बनाने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है. चालू योजनाअों की जानकारी दी- झारखंड विधानसभा भवन बनाने के लिए 339 करोड़ का टेंडर निकाला गया. -विधानसभा भवन की चहारदीवारी का काम जारी है. 26 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य-झारखंड हाईकोर्ट भवन का काम 366 करोड़ से जारी है. अगले वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य-लोकायुक्त, प्रोजेक्ट भवन में बैंक व ट्रेजरी भवन, अभियंत्रण भवन, जेपीएससी के नये भवन का काम प्रगति पर-अनुमंडल कार्यालय लातेहार पर काम जारी, बुंडू, डुमरी, राजधनवार, बसिया, सिमरिया में काम शुरू करने की तैयारी-इंस्टीट्यूट अॉफ होटल मैनेजमेंट ब्रांबे का काम दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य-चाईबासा में नया समाहरणालय भवन की स्वीकृति प्रक्रिया में – प्रेस क्लब रांची का काम शीघ्र शुरू होगा-मेघाहात्री, बांसजोर, रायडीह, मैथन, चौपारण, चास, मुरीसेमर में समेकित चेक पोस्ट का काम जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें