22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमतीपानी माइंस को प्रथम पुरस्कार

अमतीपानी माइंस को प्रथम पुरस्कार फोटो- एलडीजीए-8 पुरस्कार के साथ हिंडालको के अधिकारी. लोहरदगा. हिंडालको द्वारा दो से सात दिसंबर तक पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया. मौके पर विभिन्न पैरामीटर के अनुसार खनन क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण किया गया. साथ ही सेल, जियोमैक्स, लाइमस्टोन, डोलोमाइट माइंस सहित 40 विभिन्न खनन क्षेत्रों का पूर्व […]

अमतीपानी माइंस को प्रथम पुरस्कार फोटो- एलडीजीए-8 पुरस्कार के साथ हिंडालको के अधिकारी. लोहरदगा. हिंडालको द्वारा दो से सात दिसंबर तक पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया. मौके पर विभिन्न पैरामीटर के अनुसार खनन क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण किया गया. साथ ही सेल, जियोमैक्स, लाइमस्टोन, डोलोमाइट माइंस सहित 40 विभिन्न खनन क्षेत्रों का पूर्व से गठित टीमों द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन खान ब्यूरो के महानियंत्रक आरके सिन्हा एवं हिंडालको के संयुक्त अध्यक्ष बीके झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर आरके सिन्हा ने कहा कि आनेवाली पीढ़ी को ध्यान में रख कर माइनिंग करने की आवश्यकता है. जिससे पर्यावरण दूषित न हो. कहा कि जल्द ही इसी परिसर में भारतीय खान ब्यूरो के कार्यालय का शिलान्यास किया जायेगा. जिसके लिए झारखंड सरकार ने दो एकड़ जमीन आवंटित की है. श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड में पांच माइंस की निलामी होगी. जिसमें एक की अधिसूचना हो गयी है. पूरे देश में 70 माइंस की निलामी होगी. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के निरीक्षण के बाद ओवरऑल परफॉरमेंस के लिए अमतीपानी माइंस को प्रथम पुरस्कार दिया गया. जिसका पुरस्कार हिंडालको के एसएस कुजूर, बीके महापात्रा, अमर भारती, आरके सिन्हा ने प्राप्त किया. द्वितीय पुरस्कार गुरदारी बाक्साइट माइंस के किरण शंकर सिंह ने लिया. टॉप स्वायल मैनेजमेंट के लिए प्रथम पुरस्कार गुरदारी माइंस को एवं द्वितीय पुरस्कार पाखर को बीके झा द्वारा प्रदान किया गया. बेस्ट डंप मैनेजमेंट के लिए प्रथम पुरस्कार अमतीपानी को एवं द्वितीय पुरस्कार कुजाम दो माइंस को दिया गया. ऐफॉरेसटेशन के लिए प्रथम पुरस्कार हिसरी न्यू बाक्साइट माइंस एवं द्वितीय पुरस्कार पाखर माइंस को दिया गया. रिक्लेमेशन एवं रिहेबिलिटेशन के लिए अमतीपानी माइंस को प्रथम एवं गुरदारी माइंस को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. वहीं मैनेजमेंट आॅफ मिनरल्स एवं सब ग्रेड मिनरल्स के लिए प्रथम पुरस्कार कुजाम दो एवं द्वितीय पुरस्कार अमतीपानी को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें