7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी हवाओं ने बढ़ायी ठंड

पश्चिमी हवाओं ने बढ़ायी ठंडघने कोहरे ने वाहनों को रेंगने पर किया मजबूर दिन में 10 बजे तक लाइट जला कर चलते रहे वाहन घने कोहरे के बाद , बढ़ी परेशानी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पश्चिमी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी. ठंड के सीजन का पहला जबरदस्त कोहरा सोमवार की अहले सुबह से देखने को मिला. […]

पश्चिमी हवाओं ने बढ़ायी ठंडघने कोहरे ने वाहनों को रेंगने पर किया मजबूर दिन में 10 बजे तक लाइट जला कर चलते रहे वाहन घने कोहरे के बाद , बढ़ी परेशानी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पश्चिमी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी. ठंड के सीजन का पहला जबरदस्त कोहरा सोमवार की अहले सुबह से देखने को मिला. सुबह से पड़े घने कोहरे ने जहां सड़कों पर वाहनों के रफ्तार में ब्रेक लगा दिया तो कोहरे और एकाएक बढ़े जबरदस्त ठंड ने लोगों की परेशानियों को बढ़ाते हुए उन्हें घरों में डुबकने पर मजबूर कर दिया. वहीं, घने कोहरे के कारण विजिविलिटी कम होने के चलते सड़कों पर वाहन काफी धीमी गति से चले और वाहन चालकों को सुबह 10 बजे तक वाहनों के हेड लाइट जला कर चलना पड़ा. वहीं, घनी कोहरे के चलते स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. उन्हें भी स्कूल पहुंचने में घने कोहरे के चलते काफी विलंब हुआ. सोमवार को सूर्य देव के भी नाममात्र के दर्शन हुए लगभग पूरे दिन लोग ठंड के आगमन से परेशान दिखे. एक दिन में बदल गया मौसम पिछले कुछ दिनों से आसमान में छाये बादलों और छिटपुट बारिश के बावजूद मौसम में तल्खी बनी हुई थी. लेकिन, रविवार की रात से अचानक पश्चिमी हवाओं के साथ पहुंची ठंडक ने घने कोहरे के साथ लोगों को ठंड का एहसास करने पर मजबूर कर दिया. मौसम में आये अचानक बदलाव से सोमवार को अहले सुबह से ठंड काफी बढ़ गयी. सोमवार को दिन के तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं, रात का न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री तक गिर गया है. मौसम में अचानक आये इस बदलाव के चलते अब तक रात में भी सिर्फ कमीज में नजर आ रहे लोग दिन में भी गर्म कपड़ों से ढके दिखाई दिये. जबकि, बुजुर्ग लोग गर्म कपड़ों के साथ मफलर व ऊनी साल से ढ़के रहे ठंड से बच्चों को तो मफलर और टोपे तक लगाने पड़ गये. शहर का वातावरण भी एक दिन में बदल गया.गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग ठंड बढ़ने के साथ ही बाजार में गर्म व ऊनी कपड़ों की खरीदारी भी काफी बढ़ गयी. वैसे तो सोमवार बाजार बंदी के चलते शहर के बड़े प्रतिष्ठान तो नहीं खुले, लेकिन छोटे दुकान व सड़क किनारे बने अस्थायी कपड़ाें की दुकानों पर ऊनी व गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिये शहरी सहित ग्रामीण इलाकों से पहुंचनेवालों की काफी भीड़ देखी गयी. वहीं, कल तक जो दुकानदार ऊनी कपड़ों का मेल व स्टॉक लाकर मौसम की बेरुखी और कम पड़ रहे ठंड को कोस रहे थे. वह भी दोनों हाथों से ग्राहकों को कपड़े दिखाने में काफी खुश दिखे. बाजार में लोग श्वेटर , जैकेट,टोपी,मफलर व शाल आदि गर्म कपड़ों की खरीदारी की. इस वर्ष ठंड से पूर्व ही पुलिस प्रशासन व कुछ समाजसेवियों द्वारा भी ठंड के मौसम में गरीब परिवारों को कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिये प्रशासन व कुछ समाजसेवियों द्वारा गरीब लाचार असहाय गरीबों व वृद्धों में कंबल व ऊनी कपड़े का वितरण किया गया है………………..फोटो………………10.ऊनी कपड़ों की खरीदारी करते लोग ………………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें