करेंट से खलासी की मौत शहर के बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर लगे ट्रक के ऊपर खड़े होने से आया 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में राजस्थान के जोधपुर जिले का था खलासी गेहूं लोड करने आया हुआ था भभुआ प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)सोमवार को 11 बजे दिन में करेंट लगने से एक ट्रक के खलासी की मौत हो गयी. ट्रक के खलासी राजस्थान के जोधपुर जिले के कैरु गांव का रहनेवाला 24 वर्षीय झाला राम था. घटना शहर के बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर घटी. ट्रक पेट्रोल पंप पर खड़ा था. ट्रक के ऊपर चढ़ने के दौरान खलासी की नजर ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार पर नहीं गयी और उसके ट्रक पर खड़े होते ही विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. करेंट लगते ही खलासी ट्रक के ऊपर से नीचे आ गिरा. ड्राइवर ट्रक में ही सो रहा था. ट्रक के ऊपर से खलासी के गिरते ही आसपास के लोगों ने ट्रक में सोये ड्राइवर को जगाते हुए खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. लेकिन, अस्पताल में चिकित्सक डॉ प्रेम राजन ने उसका चेकअप करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया.इस संबंध में ट्रक के ड्राइवर धर्मचंद्र ने बताया कि वह राजस्थान से ट्रक पर सामान लाद कर नौबतपुर में उतारा था. वहां से उसे भभुआ स्थित धर्मदेव सिंह के गल्ले से गेहूं लादना था. वह रात में ही ट्रक लेकर भभुआ आ गया था. जहां पहुंचने पर उसने ट्रक को गल्ले के गोदाम के सामने स्थित बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया था. सुबह ट्रक पर गेहूं लादे जाने थे. उसने बताया कि जब दुर्घटना हुई उस वक्त वह ट्रक के केबिन में सोया हुआ था और लोगों के चिखने-चिल्लाने पर वह जागा तब उसे पता चला कि खलासी को करेंट लगा है. बहरहाल घटना के बाद ट्रक के मालिक का इंतजार किया जा रहा था. जबकि, नगर थाने की पुलिस मामले पर ट्रक चालक के बयान लेते हुए मृत खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया………………..फोटो………….7.करेंट के चपेट में आये खलासी की जांच करते चिकित्सक ………………………………………
BREAKING NEWS
करेंट से खलासी की मौत
करेंट से खलासी की मौत शहर के बद्री भवानी पेट्रोल पंप पर लगे ट्रक के ऊपर खड़े होने से आया 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में राजस्थान के जोधपुर जिले का था खलासी गेहूं लोड करने आया हुआ था भभुआ प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)सोमवार को 11 बजे दिन में करेंट लगने से एक ट्रक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement