गन्ना पेराई के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन फोटो नंबर-3, प्रदर्शन करते मोरचा नेता व किसान.मोरचा ने मिल मालिक व राज्य सरकार का पुतला फूंकारीगा. स्थानीय चीनी मिल में चालू वित्तीय वर्ष के लिए गन्ना की पेराई शुरू किये जाने के विरोध में संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के नेताओं व किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मील चौक के समीप मुख्य सड़क पर नारेबाजी की गयी. सरकार के भी विरोध में नारे लगाये गये. सभी किसान पूर्व के बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान करने की मांग कर रहे थे. मोरचा संस्थापक डॉ आनंद किशोर का कहना था कि मिल प्रबंधन के यहां गन्ना किसानों का करीब 60 करोड़ बकाया है. कुछ किसान नेताओं का पूरा भुगतान हो चुका है. जिसके कारण मिल के पक्ष में बयान देकर पटना से दिल्ली तक धरना व प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार से प्राप्त ब्याज मुक्त ऋण को मिल द्वारा गन्ना किसानों के बीच पूरी तरह भुगतान नहीं किया गया है. चीनी बेच कर मिल मालिक भुगतान न कर अपना काम चला रहे हैं. मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष राम कैलाश सिंह ने कहा कि गन्ना का पेराई सत्र शुरू हो गया और चालू सीजन के लिए अब तक गन्ना का मूल्य तय नहीं हुआ है. गन्ना मूल्य 6 सौ रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित होनी चाहिए. बाद में मिल गेट के समीप मिल मालिक व सरकार का पुतला दहन करने के साथ ही गन्ना भी फूंका गया. मौके पर पारसनाथ सिंह, राम जनम गिरी, रमेश प्रसाद सिंह, चंदेश्वर चौधरी, मोहन राम, विजय कुमार सिंह व मुखिया पवन कुमार साह समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे.
गन्ना पेराई के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन
गन्ना पेराई के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन फोटो नंबर-3, प्रदर्शन करते मोरचा नेता व किसान.मोरचा ने मिल मालिक व राज्य सरकार का पुतला फूंकारीगा. स्थानीय चीनी मिल में चालू वित्तीय वर्ष के लिए गन्ना की पेराई शुरू किये जाने के विरोध में संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के नेताओं व किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement