चौसा : सरकार द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर करोड़ों खर्च कर रही है, लेकिन चौसा प्रखंड के कई ऐसे गांव है जहां विद्युत सुविधा से यहां के लोग वंचित है और लालटेन युग में जीने को विवश है. बिजली नहीं रहने के कारण यहां के लोग डायनेमो के सहारे उंची कीमत पर बल्ब जला कर किसी तरह अपना काम चला रहे है.
वहीं यहां के किसानों को बिजली नहीं रहने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चौसा प्रखंड के दर्जनों गांव में बिजली की सुविधा से लोग वंचित है. वहीं मुख्यालय के अधिकांश गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजनाएं भी विफल साबित हो रही है.
वहीं प्रखंड के कई पंचायतों में इस योजना के तहत यत्र – तत्र वर्षों पहले बिजली के लिए खंभे एवं वायर बिछाये गये. जो धीरे – धीरे पुराने हो जाने की वजह से कई जगह टूट कर खंभे से लटक रहा है. वहीं कुछ गांव में बिजली है भी तो वायर इतने जर्जर हो गये है कि कभी भी वायर टूट कर नीचे गिर जाता है. जिससे किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
प्रखंड मुख्यालय सहित सोनवर्षा टोला,चौसा पश्चिमी, लौआलगान फुलौत, पैना, भटगामा, अरजुर, कलासन, घोषई सहित कई अन्य गांव है जहां बिजली वायर की स्थिति काफी दयनीय है. गांव में बांस के बल्ले से गुजरता है बिजली तार प्रखंड में विद्युत आपूर्ति के लिए बांस के उपर से विद्युत का वायर ले जाया गया है.
बिजली के खंभे नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. साथ ही दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. लेकिन विभाग के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इन गांवों में नहीं है बिजली प्रखंड के मधुरापुर मुसहरी, बिंदटोली, अभिया बसैठा, साधु टोला, कुंजरटोली, पुनामावासा, अभिरामपुर सिंह टोला, करैल वासा, झंडापुर वासा, अमनी वासा, पिहोरी वासा, ढोराय वासा, चिरौरी, परवत्ता, तुलसीपुर टोला, धानेमाने डीह, आदि गांव में बिजली नहीं है.
जिस कारण यहां के लोग इंटर नेट इस युग में लालटेन युग में जीने को विवश है. पूर्व में हो चुके हैं हादसे पुराने जर्जर वायर के टूटने के कारण कबीर नगर में आधा दर्जन लोग झुलस गये थे. वहीं चौसा बस्ती लालजीनगर स्कूल रोड में बिजली खंभे के गिरने से बाल-बाल लोग हादसे से बच गये. भटगाम में तार के गिरने से हुई हादसे में दो लोग कुछ महीने पूर्व झुलस गये थे. हाल में सोनवर्षा में बिजली की तार टूटने से एक युवक की मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने कहा ग्रामीण विक्रम चौधरी, वशिष्ठ मंडल, मिथिलेश कुमार, बंटी पटवे,कुंदन कुमार पासवान, श्यामल ठाकुर, राहुल कुमार यादव, विधानचंद्र यादव, प्रो उतम कुमार, विजय ठाकुर, विपीन कुमार पासवान, प्रभाष कुमार प्रभाकर, कुमार राजीव रंजन, संजय कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संतलाल सिंह, सरपंच निवास चंद्र उर्फ मुन्ना,पैक्स अध्यक्ष अद्या शर्मा,मुखिया अब्दुल गप्फार,उपमुखिया संजय कुमार मंडल, राजद युवा अध्यक्ष शशि कुमार यादव,राजकुमार अग्रवाल,अंबुज कुमार,धमेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि प्रखंड के कई गांव में पुराने तार भी नहीं बदला जा सका है,
तो अन्य गांव में विभाग के द्वारा बिजली लाना कैसे संभव होगा. बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो कर कहा कि हमलोगों की समस्या को अविलंब दूर किया जाय. अन्यथा ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं संबंधित वरीय अधिकारी से गांव के विद्युत सेवा बहाल करने की मांग किया गया है.