13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी 2016 तक दुरुस्त हो जायेंगी भागलपुर-कहलगांव की सड़कें

फरवरी 2016 तक दुरुस्त हो जायेंगी भागलपुर-कहलगांव की सड़केंजुलाई 2017 तक तक भैना पुल बन कर हो जायेगा तैयारबिहार विधानसभा में पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव का आश्वासनसंवाददाता, पटनाउप मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भागलपुर से कहलगांव जानेवाली सड़कों को अगले साल फरवरी तक दुरुस्त कर लिया जायेगा. उप […]

फरवरी 2016 तक दुरुस्त हो जायेंगी भागलपुर-कहलगांव की सड़केंजुलाई 2017 तक तक भैना पुल बन कर हो जायेगा तैयारबिहार विधानसभा में पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव का आश्वासनसंवाददाता, पटनाउप मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भागलपुर से कहलगांव जानेवाली सड़कों को अगले साल फरवरी तक दुरुस्त कर लिया जायेगा. उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को यह घोषणा विधानसभा में की. कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने ध्यानाकर्षण के जरिये भागलपुर-कहलगांव की जर्जर सड़कों और भैना नदी पर पुल निर्माण का मामला विधानसभा में उठाया था. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि बिहार में सभी खनन बंद होने के कारण ट्रकों से स्टोन ढोयी जाती है. इससे सड़क की स्थिति जर्जर हो जाती है. इसके लिए फोर लेन सड़कों की जरूरत है. केंद्र सरकार ने 2015-16 में जमीन अधिग्रहण के लिए 300 करोड़ रुपया जारी किया है. इसके लिए विभाग डीपीआर तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि एनएच 80 की जो सड़क है, उसकी मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा करा लिया जायेगा. भागलपुर-सबौर की सड़क को फरवरी, 2016 तक दुरुस्त करा दिया जायेगा. वहीं, रामजनीपुर-पिरपैंती सड़क को 15 जनवरी, 2016 तक मरम्मत करा लिया जायेगा. साथ ही पीरपैंती-मिर्जाचौकी की सड़क के नवीकरण के लिए निविदा शुरू है और यह काम मार्च, 2016 तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावा भैना नदी पर निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य जुलाई, 2017 में पूरा कर लिया जायेगा. सदानंद सिंह ने कहा कि भागलपुर-कहलगांव की दूरी मात्र 30 किलोमीटर है, लेकिन वहां तक का सफर दो से ढाई घंटे में ही तय हो पाता है. अगर सरकार फरवरी, 2016 तक मरम्मत का काम पूरा करा देती है तो ठीक है, वहीं क्षेत्र के विधायक धरना देंगे और रोड जाम करेंगे. इस पर पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि वे चाहेंगे कि विधायकों को धरना-प्रदर्शन व रोड जाम करने की नौबत नहीं आये. प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा वे काम करा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें