विधानसभा: पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले पर सरकार ने लिया संज्ञानशून्यकाल में उठा मामलासंवाददाता, पटनामुंगेर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने और कारगिल शहीदों के स्मारक पर की गयी तोड़-फोड़ मामले को शून्यकाल में विधानसभा में उठाया गया. भाजपा विधायक नितिन नवीन ने शून्यकाल में मामला उठाया कि मुंगेर में पिछले दिनों पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा और कारगिल शहीदों के स्मारक को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद वहां तनाव बना हुआ है. शुरुआत में सरकार द्वारा कोई जवाब नहीं दिये जाने पर नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि इस पर सरकार ने क्या कार्रवाई की, जवाब देना चाहिए. भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने भी कहा कि सरकार कुछ नहीं कह रही है और वह सूचना ग्रहण नहीं कर रही है. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार यहां संज्ञान लेने के लिए ही बैठी है और उसने गंभीरता से लिया है. शून्यकाल में भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद व विजय कुमार खेमका ने पूर्णिया समेत पूरे राज्य में डकैती, लूट, रंगदारी समेत आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. इससे लोगों में भय का माहौल है. पुलिस प्रशासन पर सोये रहने का आरोप लग रहा है. सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा विधायक विजय सिन्हा ने लखीसराय में हुई एक हत्या का मामला उठाया, जिसमें हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त का नाम ही एफआइआर से हटा दिया गया है. अब आरोपी पक्ष पीड़ित पक्ष को धमकी दे रहा है. सरकार इस पर गंभीरता से कार्रवाई करे. भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने गोपालगंज में एक अतिपिछड़ा परिवार पर हो रहे हमले की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने सदन को बताया कि इस परिवार में पहले पति का अपहरण किया गया. बाद में पत्नी नीतू देवी की सास की हत्या कर दी गयी है. अब वह परिवार पूरा दहशत में है. प्रभारी मंत्री परिवार को सुरक्षा प्रदान करें.
विधानसभा: पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा क्षतग्रिस्त मामले पर सरकार ने लिया संज्ञान
विधानसभा: पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले पर सरकार ने लिया संज्ञानशून्यकाल में उठा मामलासंवाददाता, पटनामुंगेर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने और कारगिल शहीदों के स्मारक पर की गयी तोड़-फोड़ मामले को शून्यकाल में विधानसभा में उठाया गया. भाजपा विधायक नितिन नवीन ने शून्यकाल में मामला उठाया कि मुंगेर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement