25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइवर का शव मिला, खलासी लापता

ड्राइवर का शव मिला, खलासी लापतापिकअप ड्राइवर की शव की शिनाख्त परिजनों ने कीखलासी के पिता शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम रूम के लिए हो गये थे रवाना नोट: फोटो दिघवारा से है. संवाददाता, दिघवाराछपरा-पटना मुख्य सड़क पर दरियापुर थाना क्षेत्र के पट्टी पुल के समीप सोमवार की सुबह 30 वर्षीय एक युवक का बोरे में […]

ड्राइवर का शव मिला, खलासी लापतापिकअप ड्राइवर की शव की शिनाख्त परिजनों ने कीखलासी के पिता शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम रूम के लिए हो गये थे रवाना नोट: फोटो दिघवारा से है. संवाददाता, दिघवाराछपरा-पटना मुख्य सड़क पर दरियापुर थाना क्षेत्र के पट्टी पुल के समीप सोमवार की सुबह 30 वर्षीय एक युवक का बोरे में बंद शव मिलने से सनसनी फैल गयी. बाद में उसकी पहचान पेशे से ड्राइवर व पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीमचक निवासी राजदेव सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक, पट्टी पुल के समीप शौच करने गये लोगों ने कंबल में लिपटी कोई चीज फेंकी देखी. बाद में कंबल हटाने पर बोरे में बंद एक युवक का शव मिला. आनन-फानन में लोगों ने दरियापुर पुलिस को इसकी सूचना दी एवं थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने पुल के समीप पहुंच कर फेंके गये शव को बरामद किया. इधर, मृत युवक का शव फेसबुक व व्हाट्सअप जैसी सोशल साइटों पर वायरल होने के बाद दोपहर में ड्राइवर के परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली, तब जाकर मामले का पटाक्षेप हो सका. मानपुर में मिले परिजनों के मुताबिक, मानपुर में मृत ड्राइवर के पिता राजदेव सिंह ने बताया कि उसका बेटा ड्राइवर मुकेश अपने ही गांव के राजकुमार के पुत्र व पेशे से खलासी के साथ एक पिकअप पर काम करता था एवं शनिवार की सुबह अपने घर से सामान को लाद कर बड़हरिया, सीवान के लिए गया था. लेकिन लौटने के क्रम में वह संपर्क विहीन हो गया. इसके परिजनों को उसका अता-पता नहीं लग सका. इसी बीच सोमवार को हत्या कर शव फेंके जाने की खबर मिली. हालांकि राजदेव सिंह के साथ राजकुमार भी अपने पुत्र की तलाश में थे. उनके अनुसार, उनके पुत्र की भी हत्या हो जाने की आशंका है. हालांकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक शव के मिलने के बाद से यह खबर मिली है कि उक्त युवक गायब पिकअप का खलासी था. हालांकि समाचार प्रेषण तक ड्राइवर व खलासी के पिता छपरा के पोस्टमार्टम कक्ष की ओर शवों की शिनाख्त के लिए रवाना हो गये थे. उधर, ड्राइवर की हत्या को लेकर दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. खबर यह भी है कि गायब पिकअप वैन गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज के समीप सड़क किनारे खड़ा मिला है, जिसका नंबर बीआर 01 जीबी 9209 है. हालांकि पिकअप के मिलने की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. इस बाबत पूछे जाने पर दरियापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि पुलिस को कुछ जानकारी मिली है, लेकिन जब तक शवों की शिनाख्त नहीं हो जाती है, तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें