11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक नृत्य प्रस्तुत कर सीवान कलाकारों ने मनमोहा

सीवान : हरिहर क्षेत्र मेला सोनपुर अपने शबाब पर है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं. जिले के संगीत कला विकास परिषद के कलाकारों द्वारा मेले में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंच पर लोक नृत्य एवं नृत्य नाटिका […]

सीवान : हरिहर क्षेत्र मेला सोनपुर अपने शबाब पर है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं. जिले के संगीत कला विकास परिषद के कलाकारों द्वारा मेले में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंच पर लोक नृत्य एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की.

कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों ने सोहर नृत्य से की, जिसमें बिहार में लुप्त हो रही संस्कृतियों को दिखाया गया. लोक नृत्य में कलाकारों ने विवाह गीत, कन्यादान, बेटी की विदाई गीत, झूमर, कजरी नृत्य, गोधन गीत आदि प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

लोग नृत्य प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो उठे और उस समय लोगों की आंखों में आंसू आ गये, जब बेटी की विदाई का गीत कलाकारों ने प्रस्तुत किया. इसमें मुख्य कलाकार के रूप में ममन गिरि, रेणु, निधि कुमारी, प्रिया राज, प्रिया स्वाति, धर्मेंद्र कुमार, अमरेंदु मिश्रा आदि शामिल थे. संस्था के सचिव रामानुज मिश्र ने बताया कि यहां के कलाकार बिहार ही नहीं कई प्रदेशों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें