सीवान : सोमवार को सदर प्रखंड के बरहन गोपाल में महावीरी छात्रावास का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ. इसमें विद्या भारती संभाग निरीक्षक ललन कुमार झा मुख्य अतिथि थे. मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गयी. उसके बाद हवन का कार्यक्रम हुआ, जिसमें विद्यालय के भईया-बहनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि यह एक ऐसी संस्था है, जहां शिक्षा के साथ ही भारतीय संस्कृति की भी शिक्षा दी जाती है. आज समाज में इसी तरह के स्कूलों का होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सीवान के लोगों को इस स्कूल के छात्रावास की कमी थी, जिसे विद्यालय परिवार ने पूरा कर दिया.
इस दौरान छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच भोज का भी आयोजन किया गया. मौके पर नंदजी सिंह, सच्चिदानंद राय, बलिराम प्रसाद, रविरंजन सिंह, रवि कुमार श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, रवीता शर्मा, आदित्य विजय सिंह, परशुराम सिंह, मनोज कुमार तिवारी, राहुल तिवारी, सुभाष चंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.