21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन पूर्वाभ्यास में जुटे रहे खिलाड़ी

छपरा (सदर) : राष्ट्रीय बालक-बालिका जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के छपरा पहुंच चुकी टीमों ने स्टेडियम में जम कर पूर्वाभ्यास किया. बेहतर प्रदर्शन करने का जज्बा सभी में दिख रहा था. वहीं, दूसरी ओर आयोजकों की बेहतर मेहमानबाजी का आगाज सराहनीय है. आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न राज्यों से आनेवाले बालक व बालिका टीम के […]

छपरा (सदर) : राष्ट्रीय बालक-बालिका जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के छपरा पहुंच चुकी टीमों ने स्टेडियम में जम कर पूर्वाभ्यास किया. बेहतर प्रदर्शन करने का जज्बा सभी में दिख रहा था. वहीं, दूसरी ओर आयोजकों की बेहतर मेहमानबाजी का आगाज सराहनीय है.

आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न राज्यों से आनेवाले बालक व बालिका टीम के खिलाड़ियों व पदाधिकारियों का भरपूर सम्मान एवं बुनियादी जरूरतें उपलब्ध करायी गयी हैं. इसके विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी राजेंद्र स्टेडियम में भारत की मिश्रित संस्कृति के गवाह बन रहे हैं. यहां पहुंची गुजरात, नगालैंड, महाराष्ट्रीय, तेलांगना, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि की टीमों के खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों से राजेंद्र स्टेडियम पट गया है.

पूरे दिन विभिन्न टीमों के खिलाड़ी राजेंद्र स्टेडियम में बनाये गये कोर्ट में प्रैक्टिस करते दिखे. आयोजकों का आतिथ्य सराहनीय छपरा जंकशन पर उतरने से लेकर खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों के आवासन स्थल तक पहुंचने व उनके रहने व भोजन की नि:शुल्क व बेहतर व्यवस्था को लेकर विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ी एवं पदाधिकारी संतुष्ट दिखे.

गुजरात से आयी टीम के कोच व वर्ष 1998 से 2009 तक राष्ट्रीय कोच रहे चंदर सिंह ने कहा कि छपरा जंकशन पर उतरने के साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा बेहतर स्वागत व भोजन आवासन की व्यवस्था सराहनीय है. झारखंड बालक टीम के प्रधान कोच सनातन ने कहा कि आवासन व अन्य बुनियादी जरूरतें सराहनीय हैं.

रामजयपाल कॉलेज परिसर में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्थाप्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के भोजन व जलपान आदि की व्यवस्था रामजयपाल कॉलेज में की गयी है, जहां विभिन्न राज्यों से पहुंची टीम के बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग पांच काउंटर बनाये गये हैं, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी आगत अतिथियों को नहीं हो.

अतिथियों का स्वागत सीपीएस के छात्रों ने कियाराजेंद्र स्टेडियम में विभिन्न राज्यों से पहुंचे पुरुष व महिला खिलाड़ियों का स्वागत सोमवार को छपरा सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने गाजे-बाजे के साथ किया. पूरे मैदान में झुंड बना कर प्रैक्टिस कर रहे या बैठे खिलाड़ियों व पदाधिकारियों के बीच बैंड बाजा व आतिथ्य को लेकर भी चर्चाएं होती रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें