21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने उठायी आवाज, महाराजगंज में बने बाइपास

महाराजगंज : शहर में आये दिन जाम की समस्या से आम जनता को होने वाली परेशानी को प्रभात खबर प्रमुखता से छापता रहा. एक दिसंबर के अंक में छपी ‘ घंटों थमी रहीं महाराजगंज की सड़कें ‘ खबर पर महाराजगंज के प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने स्वयं सड़क पर […]

महाराजगंज : शहर में आये दिन जाम की समस्या से आम जनता को होने वाली परेशानी को प्रभात खबर प्रमुखता से छापता रहा. एक दिसंबर के अंक में छपी ‘ घंटों थमी रहीं महाराजगंज की सड़कें ‘ खबर पर महाराजगंज के प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने स्वयं सड़क पर उतर कर जाम से निबटने की कार्रवाई शुरू कर दी.

शहर के व्यवसायियों, नगर पंचायत के सदस्यों, आसपास के वाहन मालिकों के साथ बैठक कर जाम से निबटने के सुझाव पर विशेष चर्चा की गयी. शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर समय निर्धारित किया गया. सड़कों से अतिक्रमण हटाने पर भी चर्चा की गयी. एसडीओ ने पांच दिसंबर से प्रचार करा कर शहर की मुख्य सड़क को जाम से मुक्त रखने की आग्रह किया.

सोमवार को महाराजगंज के एसडीओ,एसडीपीओ, महाराजगंज इंस्पेक्टर मेराज हुसैन, सीओ रवि राज, बीडीओ रवि कुमार ने शहर की मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटवाया. अधिकारी द्वय ने कहा कि अगर किसी ने सड़क जाम करने की कोशिश की, तो प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.क्या कहते हैं लोगशहर में जाम से निबटने के लिए एमएलए, एमपी को प्रशासन को सहयोग करने की आवश्यकता है. शहर में बाइपास का निर्माण जरूरी है.

साथ ही ट्रैफिक नियम का पालन करने की जरूरत हैप्रो अभय कुमार सिंह, निदेशक जीएस कॉलेजशहर के बाहर से बड़े वाहनों को जाने के लिए सड़कों की कमी नहीं है. लेकिन उनका पक्कीकरण करना होगा. शहर के बाहर की सड़कों का पक्कीकरण कर जाम की समस्या से निजात पायी जा सकती है.

सड़क निर्माण के लिए एमपी एमएलए को जनहित में कदम उठाने की आवश्यकता है.प्रो सुबोध कुमार सिंह, चेतनापुरी पसनौली गंडकी नहर के पुलिया से नहर के एक बांध का पक्कीकरण कर सीवान- पैगंबरपुर सड़क में करसौत गांव के पास मिलाया जा सकता है. इससे बड़े वाहन शहर के बाहर से होकर जा सकते हैं.

सड़क निर्माण में एमपी व एमएलए को आगे आना चाहिए.प्रमिला सिंह, सिहौतानहर के बांध का पक्कीकरण कर बाइपास सड़क निकालना सरल उपाय है. नहर का बांध महाराजगंज, सीवान दोनों विधानसभा व संसदीय क्षेत्र को जोड़ता है.शारदा देवी, नप अध्यक्षविद्यालय में अनियमितता को ले छात्रों ने किया हंगामा.

हंगामा करते छात्र.

महाराजगंज : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुरा में विद्यालय में अनियमितता को लेकर छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. अभिभावकों ने भी छात्रों का साथ दिया. आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने विद्यालय में ताला जड़ कर विद्यालय के शिक्षकों को बाहर निकाल दिया.

अभिभावक व छात्रों का कहना था कि विद्यालय के शिक्षकों का अनियमित विद्यालय आना उनकी नियति बन गयी है. विद्यालय में मिड डे मिल घटिया किस्म का बनाया जाता है. कोई शिक्षक विद्यालय समय पर नहीं आते हैं. विद्यालय में खरीदा गया खेल का सामान बेच दिया गया है.

छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में नहीं पढ़ने वालों का नामांकन कर सरकारी राशि की बंदर बांट की जाती है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मांझी का कहना था कि विद्यालय के शिक्षक हमारे अनुशासन में नहीं हैं. जब मेरे द्वारा कुछ कहा जाता है,तो उल्टे हमें ही डॉट पिलाते हैं.

नप में विकास कार्य को ले हुई बैठक16 बैठक में शामिल नप के अधिकारी व सदस्यमहाराजगंज. नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए हुई बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद शामिल हुए. अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी ने की.

अध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार से पिछले बैठक में ली गयी कार्य योजनाओं की समीक्षा की और साफ-सफाई में गति लाने का निर्देश दिया. सभी वार्ड पार्षदों की राय पर शहर की गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने, नालों की सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ादान लगाने पर चर्चा की गयी.

बैठक में नप उपाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद कुशवाहा, इंसाद आलम, प्रमिला देवी, मंजू सिंह, इंदु देवी, अर्चना कुमारी, लक्षुमण प्रसाद, सियाराम चौधरी, शक्ति शरण प्रसाद आदि उपस्थित थे.बाइकों की टक्कर में चालक जख्मीमहाराजगंज. सीवान- पैगंबरपुर पथ में करसौत गांव के पास दो बाइकों में टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों बाइक पर सवार जख्मी हो गये. आसपड़ोस के लोगों द्वारा इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. एक बाइक चालक सीवान व दूसरा महाराजगंज प्रखंड के बजरहियां गांव का शिक्षक बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें