दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक़ भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 थी और इसका केंद्र तज़ाकिस्तान के मुर्गाब के पास जमीन के 28.7 किमी अंदर था.
भूकंप के झटके पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी महसूस किए गए. कई शहरों में लोग घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने तज़ाकिस्तान की सरकार के हवाले से कहा है कि भूकंप के बाद किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है जबकि घरों को हुए नुक़सान का जायज़ा लेने के लिए बचाव दल भेज दिए गए हैं.
तज़ाकिस्तान के भूगर्भ सेवा के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र ऊँचाई पर स्थित सारेज़ झील से मात्र 22 किलोमीटर दूर ही था.
ये झील 1911 में आए भूकंप के बाद बनी थी और इसे बांध टूटने की स्थिति में आसपास के इलाक़े के लिए ख़तरा माना जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)