बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ एकबार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल सलमान का हाल ही में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कैटरीना को लेकर किया गया मजाक उनपर भारी पड़ गया. सलमान ने शो में कैट को लेकर कह दिया कि यह तो मेरे भी किसी काम की नहीं थी. इसके बाद कपिल शर्मा और सलमान दोनों हंसने लगे.
वहीं इस बात को लेकर कैटरीना ने सलमान को फोन किया. GQ India को दिए इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया कि हम दोनों एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं और हमदोनों आज भी दोस्त है. वे जो सार्वजनिक तौर पर मेरा मजाक उड़ाते हैं और मीडिया में ये जोक्स छा जाते हैं. कपिल के शो में उन्होंने ऐसा कमेंट किया जिसके बाद मैंने उनको फोन किया और चिल्लाई. जिसके बाद सलमान ने कहा,’ ओके, सॉरी…मैं मीडिया से भी माफी मांग लूंगा.
दरअसल ‘कॉमेडी नाइट्स…’ के एक एपिसोड में सलमान अपने फिल्म के प्रमोशन को लेकर शामिल हुए थे. दीवाली की थीम पर आधारित इस एपिसोड में सेट पर पटाखों के कई पैकेट रखे गये थे. वहीं एक पैकेट में कैटरीना कैफ की फोटो छपी थी जिसे देखकर सलमान ने कहा, इनकी फोटो लगाने की क्या जरूरत है? ये तुम्हारे क्या काम की है? इसके तुरंत बाद फिर सलमान ने कहा,’ ये तो मेरे भी किसी काम की नहीं थी. सलमान के ऐसा कहने के बाद कपिल और सलमान दोनों हंसने लगे.