वंशी(अरवल) : वंशी थाना से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बसा मोगलापुर गांव के लोग इन दिनों दहशत में जी रहे हैं. आपसी रंजिश में हो रही हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.
कई हत्याओं का गवाह बने गांव में ग्रामीण शाम ढलते ही अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं. शौच करने में भी डर सा समाया हुआ है. बताते चलें कि शुक्रवार की शाम दह बजे गांव के निकट करबला के पास घात लगाये अपराधियों ने कबाड़ी दुकानदार मोगलापुर निवासी प्रमोद साव की हत्या चाकू से गोदकर की है. इस घटना में अभी पुलिस जांच कर रही है.