पुपरी : स्थानीय छोटी ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेदकर की 125 वीं जयंती मनायी. समारोह का आयोजन अधिवक्ता सह पार्टी के नगर महामंत्री बद्रीनाथ मिश्र की अध्यक्षता में किया गया. कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के तैलीय चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब अपने समय के सबसे सुपठित जनों में से एक थे. बाबा साहेब संस्कृत के धार्मिक, पौराणिक व पुरा वैदिक वांगमय अनुवाद के द्वारा शिक्षा हासिल की. व सामाजिक क्षेत्र में अनेक मौलिक स्थापनाएं प्रस्तुत की. कुल मिलाकर वे इतिहास, मीमांसक, विधिवता, अर्थशस्त्री, समाज शास्त्री के शिक्षाविद् व धर्म दर्शन के व्याख्याता बनकर उभरे. स्वदेश में कुछ दिनों तक वकालत करने के बाद अछूतों, स्त्रियों व मजदूरों को मानवीय अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे.
मौके पर चोरौत अध्यक्ष अशोक चौधरी, नानपुर अध्यक्ष शिवराम प्रसाद, सुरसंड अध्यक्ष सुरेंद्र राय, महंत अशोक दास, सीताराम राय, सुशील चौधरी, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र झा, सुनील नायक, कार्तिकेश झा, राजेंद्र भगत, रमेश शर्राफ, शिवचंद्र मिश्र, मदन मिश्र, श्रवण राम व सुबोध पासवान मौजूद थे.