21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ भीम राव आंबेडकर याद किये गये

डॉ भीम राव आंबेडकर याद किये गयेछात्र संगठन व सामाजिक संस्था में हुए कई कार्यक्रम फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरपीजी आंबेडकर विचार विभाग में रविवार को डॉ भीम राव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने देश के लिए संविधान तैयार किया. […]

डॉ भीम राव आंबेडकर याद किये गयेछात्र संगठन व सामाजिक संस्था में हुए कई कार्यक्रम फोटो मनोज : संवाददाता, भागलपुरपीजी आंबेडकर विचार विभाग में रविवार को डॉ भीम राव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने देश के लिए संविधान तैयार किया. उन्होंने संविधान में सारे तबके के लोगों का खास ख्याल रखा. संविधान के अनुसार लोगों को अपनी बात कहने की आजादी है. भारत का संविधान दूसरे देश की तुलना में सबसे उत्तम है. प्रतिकुलपति ने छात्रों से अपील की है कि बाबा साहेब आंबेडकर के बताये मार्ग पर चले. डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने कहा कि त्याग से ही महान व्यक्ति बनते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो प्रभु नारायण मंडल ने व मंच संचालन डॉ जगदीश साह ने किया. इस अवसर पर प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास सहित विभाग के अन्य शिक्षक व छात्र -छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से नैयर निसार, ज्योति कुमारी, सीता कुमारी व भरत कुमार ने किया.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से भी हड़ियापट्टी स्थित कार्यालय में डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया. संगठन के सदस्यों ने नशरतखानी तांती टोली में सफाई अभियान भी चलाया. बाबा साहेब की जीवनी पर विस्तार से चर्चा भी की. इस मौके पर आशीष सिंह, आकाश शुक्ला, गौरब चौबे, आनंद कुमार, प्रभु प्रिंस, कुश पांडे, नीरज कुमार, सुनील वर्मा, दानिश हुसैन, गुंजन झा, जैकी अनवर आदि उपस्थित थे.इधर, बिहार प्रदेश दलित महादलित युवा संघ के सदस्यों ने स्टेशन चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. संगठन के अध्यक्ष अंश देव निराला व सचिव अजय कुमार राम ने कहा कि बाबा साहेब भीम राम आंबेडकर की विचारधारा पर चलने के लिए संगठन के सभी सदस्य प्रतिबद्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें