भागलपुर महोत्सव : ऑडिशन में 62 प्रतिभागियों का चयन-भागलपुर महोत्सव के लिए आॅडिशन रविवार को हुआ पूरा-एकल फिल्मी नृत्य (गुप ए, बी, सी व डी वर्ग) व भाषण प्रतियोगिता में चयन के लिए 205 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सासंवाददाता, भागलपुरनागरिक विकास समिति के तत्वावधान में नौ से 13 दिसंबर तक लाजपत पार्क में होनेवाले भागलपुर महोत्सव के लिए ऑडिशन रविवार को पूरा कर लिया गया. नृत्य, भाषण एवं मॉडलिंग के लिए कुल 205 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया. इनमें से कुल 62 प्रतिभागियों का सलेक्शन किया गया. भागलपुर महोत्सव के संयोजक नरेश साह के मुताबिक एकल नृत्य(ग्रुप ए) में साक्षी सोनी, खुशी सिंह, इशिका तिवारी, प्रशांत जुगनू, शान्वी सुमन, संस्कृति कश्यप, खुशी, ईशान कुमार, आर्यन राज, मुक्ति मिश्रा, ऋत्विक कुमार, ज्योति कुमार, आदित्य कुमार, नयशा नारायणी, समृद्धि भगत, जाह्नवी सिंह का चयन किया गया. एकल नृत्य(ग्रुप बी) में सुष्मिता चटर्जी, मानसी साह, सुनील कुमार, निखिल पांडेय, वैशाली कुमारी, अदिति स्वप्निल, वैदिका, सूरज सोनी, कुमुद बाजोरिया, मौसम सिंह, अंशु राज, सलोन मुस्कान, सोनाली कुमारी, विपुल राज, साक्षी कुमारी का चयन किया गया. एकल नृत्य(ग्रुप सी) में मो तालिब अंसारी, शाहिल डी टाइगर, अमीन स्पाइकी, आरके राम कुमार, रूपेश बॉडी डांस, शानू प्रताप सिंह, स्वास्ति कुमारी, मुनमुन, मोहन नयन, अभय राम, नीरज कुमार, कृष्णा, मयंक राज, राम कुमार का चयन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में सुदामा कुमार, खुशबू राज, आनंद कुमार, ललित कुमार, शकीना नाज, अनस गौहर, तनीशा राज, अनुज चौरसिया, अभिनव नारायण शुक्ला, निकुंज, नवनीत, मासूम, आशीष रंजन चौधरी, अमी शोएब, अपराजिता नारायण शुक्ला, दुर्गेश कुमार सिंह, जुनीशा एवं श्रद्धा झा का चयन किया गया. युवक-युवतियों को दिया गया कैटवॉक का टिप्समहिला माॅडलिंग में प्रियंका कुमारी, मनीषा गुप्ता, नवनीता कुमारी, नीलू भारती, वीणा शर्मा, सुगंधा कुमारी, मौसमी सिंह एवं पुरुष माॅडलिंग में मुकेश, सूरज जैक्शन, गौतम गुप्ता, सुमित कुमार, आनंद सिंह, सम्यक शैल, सन्नी कुमार, देव, कनिष्क कश्यप, सिकंदर यादव, विशाल सिंह, मनीष कुमार, सोनू कुमार, मो सैफ को कैटवॉक का टिप्स दिया गया.
भागलपुर महोत्सव : ऑडिशन में 62 प्रतिभागियों का चयन
भागलपुर महोत्सव : ऑडिशन में 62 प्रतिभागियों का चयन-भागलपुर महोत्सव के लिए आॅडिशन रविवार को हुआ पूरा-एकल फिल्मी नृत्य (गुप ए, बी, सी व डी वर्ग) व भाषण प्रतियोगिता में चयन के लिए 205 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सासंवाददाता, भागलपुरनागरिक विकास समिति के तत्वावधान में नौ से 13 दिसंबर तक लाजपत पार्क में होनेवाले भागलपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement