मीनापुर : भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा की ओर से रविवार को मुस्तफागंज राजनंदनी बगीचा में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर की 59 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी ने की. बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. मौके पर उदय गौरव, ईश्वर गुप्ता, रामेश्वर चौधरी, रंजीत, जयचंद पासवान, विंदा भगत, सतन कुमार, रमेश कुमार, मोहन माली, मुकेश पासवान, शंकर प्रसाद मौजूद थे.जनता की समस्याओं तक पहुंचे कार्यकर्ता:
मुन्नामीनापुर. विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने कहा कि राजद कार्यकर्ता अब आमलोगों की समस्याएं सुनें. लोगो के दुख-दर्द मे शामिल होकर उनकी आवाज बनें. श्री यादव रविवार को मुस्तफागंज स्थित कर्पूरी भवन में राजद के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा ने की. बैठक को प्रमुख राजगीर राम, रमेश यादव, विक्रांत यादव, अमरेंद्र कुमार, शिवजी सहनी, रामचंद्र राय, राजदेव ठाकुर, राजाराम राय, रामानंदी राय, उमाशंकर सहनी आदि ने संबोधित किया.