22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहब की मनायी गयी पूण्य तिथ-नहीं

बाबा साहब की मनायी गयी पूण्य तिथ-नहीं मोहनिया(सदर). चांदनी चौक के समीप अंबेडकर पार्क में स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर का 59 वां परिनिर्माण दिवस मनाया गया. परि निर्माण दिवस को लेकर रविवार की अहले सुबह ही बाबा साहेब के आदम कद प्रतिमा को संत लाल एवं गुड्डू सोनी ने नहला […]

बाबा साहब की मनायी गयी पूण्य तिथ-नहीं मोहनिया(सदर). चांदनी चौक के समीप अंबेडकर पार्क में स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर का 59 वां परिनिर्माण दिवस मनाया गया. परि निर्माण दिवस को लेकर रविवार की अहले सुबह ही बाबा साहेब के आदम कद प्रतिमा को संत लाल एवं गुड्डू सोनी ने नहला कर साफ-सफाई की जिसके बाद दोपहर के समय स्थानीय विधायक निरंजन राम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब सभी वर्गों के गरीबों के मसीहा थे. बाबा साहब ने सभी वर्ग के कमजोर लोगों के लिये लड़ाई लड़ी. उनके विचार जीवन में सभी को अच्छे कार्यों की शिक्षा देता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड प्रधानाध्यापक राम खेलावन राम एवं संचालन राम चंद्र भारती ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में मोहनिया विधायक निरंजन राम के अलावे राजू यादव, सुदामा राम, विजय सिंह यादव, हरंेद्र कुशवाहा, वकील सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.एबीवीपी ने मनाई बाबा साहब की पुण्य तिथिमोहनिया(सदर). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोहनिया द्वारा स्थानीय कार्यालय में डॉ. भीम राव अंबेडकर के पूण्य तिथि पर सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर परमपूज्य बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुण्य तिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. उदय प्रताप सिंह ने किया. इस अवसर पर कैमूर एवं रोहतास के जिला संयोजक मोनू गिरी ने कहा कि दलितों एवं पिछड़ांे के मसीहा थे भारत रत्न बाबा साहब. इस दौरान चंदन कुमार, अक्षय कुमार दास, महेश्वर सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें