10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

86 बस्तियों को टाटा सबलीज में दिये जाने के विरोध में महाधरना 19 को, मनमोहन 21 (संपादित)

86 बस्तियों को टाटा सबलीज में दिये जाने के विरोध में महाधरना 19 को, मनमोहन 21 (संपादित)जमशेदपुर. बिरसा सेवा दल ने रविवार को बिरसानगर में सर्वदलीय बैठक की. जिसमें सरकार द्वारा बिरसानगर सहित 86 बस्तियों को टाटा सबलीज में दिये जाने का विरोध व सभी बस्तियों को सरकारी लीज में दिये की मांग को लेकर […]

86 बस्तियों को टाटा सबलीज में दिये जाने के विरोध में महाधरना 19 को, मनमोहन 21 (संपादित)जमशेदपुर. बिरसा सेवा दल ने रविवार को बिरसानगर में सर्वदलीय बैठक की. जिसमें सरकार द्वारा बिरसानगर सहित 86 बस्तियों को टाटा सबलीज में दिये जाने का विरोध व सभी बस्तियों को सरकारी लीज में दिये की मांग को लेकर महाधरना एवं महारैली करने पर विचार-विमर्श किया गया. दल के संयोजक देवाशीष नायक ने बताया कि 19 दिसंबर को बिरसा नगर के करीब 50 हजार लोगों के साथ उपायुक्त कार्यालय पर महाधरना व महारैली की जायेगी. इस लडाई में विभिन्न राजनीतिक संगठन व सामाजिक संगठनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. बैठक में पंचायत समिति के केंद्रीय अध्यक्ष-कुंजल लकड़ा, शशि कुमार, एसके घोषाल, एसके मजुमदार, एके राय, बबुआ सिंह, आनंद बिहारी दूबे, छोटू लोहार आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें